महिला क्रिकेट विश्व कप: इन खिलाड़ियों ने किया टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
क्या है खबर?
2022 महिला विश्व कप का समापन हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 71 रनों से हराते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। एक महीने तक चले इस मेगा इवेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अपनी टीमों के लिए अकेले दम पर मुकाबले जीते।
एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्होंने टूर्नामेंट में किया सबसे शानदार प्रदर्शन।
#1
हीली ने बनाए ढेर सारे रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने नौ मैचों में 56.56 की औसत के साथ सबसे अधिक 509 रन बनाए। वह एक संस्करण में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनी हैं।
हीली ने 509 में से 299 रन अपनी आखिरी दो पारियों में ही बनाए थे। सेमीफाइनल में उन्होंने 129 और फाइनल में 170 रनों की पारी खेली थी। हीली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
#2
एक्लेस्टोन ने लिए सबसे अधिक विकेट
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में बिना विकेट के 77 रन देने वाली एक्लेस्टोन ने जबरदस्त वापसी की और अगले आठ मैचों में 21 विकेट चटका डाले।
एक्लेस्टोन टूर्नामेंट में 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज रहीं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 रन देकर छह विकेट लिया था।
#3
वूल्वार्ट ने किया दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीकी ओपनर लौरा वूल्वार्ट ने अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने आठ मैचों में 54.12 की औसत के साथ 433 रन बनाए और चौथी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं।
वूल्वार्ट टूर्नामेंट में सबसे अधिक पांच अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज रहीं। उनका सर्वोच्च स्कोर 90 का रहा। वूल्वार्ट ने टूर्नामेंट में चौथे सबसे अधिक 46 चौके भी लगाए थे।
#4
सिवर ने किया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैटेली सिवर ने टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। आठ पारियों में 72.67 की औसत के साथ वह तीसरी सबसे अधिक 436 रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में चार विकेट भी हासिल किए।
फाइनल में जब इंग्लैंड एक छोर से लगातार विकेट गंवा रहा था तब सिवर ने नाबाद 148 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को एकतरफा हार से बचा लिया था।