
IPL के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध की गई शीर्ष साझेदारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बल्लेबाजों ने कई यादगार साझेदारियां निभाई हैं, जिन्होंने मैच का रुख पलटा है।
जब भी किसी टीम ने LSG के विरुद्ध बड़ी साझेदारी की है तो दर्शकों को रोमांच का जबरदस्त अनुभव मिला है।
बल्लेबाजों की बेहतरीन समझ, दमदार शॉट्स और मैदान पर गजब की तालमेल ने इन साझेदारियों को खास बनाया है। आइए LSG के खिलाफ की गई शीर्ष साझेदारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा- (167* रन)
सूची में पहले स्थान पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए LSG के खिलाफ पहले विकेट के लिए 167* रन की साझेदारी निभाई थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 165/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH ने बिना विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया था।
अभिषेक के बल्ले से 75 और हेड के बल्ले से 89 रन निकले थे।
#2
रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल- (142 रन)
दूसरे स्थान रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी है। दोनों ने LSG के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए IPL 2023 में पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े थे।
इन धाकड़ बल्लेबाजों शानदार पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने 227/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में LSG 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई थी।
साहा ने 81 रन की पारी खेली थी। गिल के बल्ले से 94 रन निकले थे।
#3
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल- (121* रन)
तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के 2 स्टार बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन की जोड़ी है। दोनों ने IPL 2024 में LSG के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 121* रन जोड़े थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG की टीम ने 196/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।
सैमसन ने 71 रन की पारी खेली थी और जुरेल के बल्ले से 52 रन निकले थे।
#4
फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर- (120* रन)
चौथे स्थान पर फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर की जोड़ी है। दोनों ने IPL 2024 में LSG के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 120* रन जोड़े थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 161/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।
सॉल्ट के बल्ले से 47 गेंदों में 89 रन निकले थे। अय्यर ने 38 गेंदों में 38 रन की पारी खेली थी।