WWE: स्मैकडाउन लाइव पर हुई ये बड़ी घटनाएं, देखें वीडियो
WWE के स्मैकडाउन लाइव ब्रांड पर बीती रात काफी कुछ हुआ। बैकी लिंच का जोश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और वह हर ब्रांड पर अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रही हैं। डेनियल ब्रायन अपनी चैंपियनशिप छोड़ने को तैयार नहीं हैं लेकिन ट्रिपल एच ने एक घोषणा करके उन्हें काफी बड़ा झटका दे दिया। वीडियों में देखें बीती रात स्मैकडाउन पर हुई ऐसी ही बड़ी घटनाएं।
शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच में हुई तगड़ी झड़प
स्मैकडाउन लाइव रिंग में शार्लेट फ्लेयर माइक लेकर बैकी लिंच को यह बताने की कोशिश कर रही थीं कि उन्हें मेन इवेंट तक पहुंचाने में फ्लेयर का ही हाथ है। इसी बीच लिंच ने फ्लेयर के मुंह पर मुक्का मार दिया और चलती बनीं। गुस्से से लाल फ्लेयर ने दौड़ते हुए रिंग के बाहर जाकर उन पर हमला कर दिया। फिर दोनों में खूब तगड़ी झड़प हुई जिसमें लिंच का चोटिल पैर और भी जख्मी हो गया।
एंड्राडे ने किया रे मिस्टेरियो पर हमला
एंड्राडे और रे मिस्टेरियो के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार फ्यूड बनाने की कोशिश चल रही है। उनके पिछले मुकाबले में एंड्राडे ने मिस्टेरियो को हराया था। बीती रात स्मैकडाउन लाइव के रिंग में एंड्राडे ने एक बार फिर मिस्टेरियो पर हमला किया। रिंग में अचानक घुसकर एंड्राडे ने मिस्टेरियो को खूब पीटा। इस दौरान मिस्टेरियो ने भी वापसी करने की कोशिश की, लेकिन एंड्राडे की तेजी और पावर के सामने वह टिक नहीं सके।
ट्रिपल एच ने की एलिमिनेशन चैंबर मैच की घोषणा
डेनियल ब्रायन अपने नए दोस्त एरिक कोवान के साथ रिंग में खड़े थे, इसी बीच एजे स्टाइल्स भी वहां पहुंच गए। कुछ देर में ही जेफ हार्डी, रैंडी ओर्टन, समोआ ज़ो और मुस्तफा अली जैसे रेसलर्स भी रिंग में पहुंच गए और सब आपस में लड़ने लगे। ब्रायन का कहना था कि वह हमेशा WWE चैंपियन बने रहेंगे, लेकिन इसी बीच ट्रिपल एच ने एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले की घोषणा कर दी। अब ब्रायन को अपना टाइटल इन सबसे बचाना होगा।
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को लेकर हुआ खूब बवाल
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टाइटल के लिए आर ट्रुथ ने शिंस्के नाकामुरा को विवादित मुकाबले में हराया, जिसके तुरंत बाद उन्हें रुसेव की चुनौती का सामना करना पड़ा। एक बार फिर उसी टाइटल के लिए आर ट्रुथ ने रुसेव को भी हराया, लेकिन असली बवाल तो इसके बाद हुआ। शिंस्के नाकामुरा ने पीछे से आर ट्रुथ पर अटैक किया और उन्हें घसीटते हुए रिंग के अंदर ले गए, जहां नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को रुसेव के साथ मिलकर खूब पीटा।