Page Loader
WPL 2024: इन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने किया कमाल, जानिए उनके आंकड़े 
शफाली वर्मा का प्रदर्शन पूरे सीजन कमाल का रहा (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2024: इन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने किया कमाल, जानिए उनके आंकड़े 

Mar 17, 2024
11:14 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दूसरे सीजन का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इस फ्रेंचाइजी ने WPL की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। इस पूरे सीजन में कई भारतीय खिलाड़ी रहीं, जिनका प्रदर्शन कमाल का रहा। आइए उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आंकड़ों के साथ एक नजर डालते हैं।

#1

शफाली वर्मा 

WPL के दूसरे सीजन में DC की सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 309 रन बनाए। इस खिलाड़ी की औसत 38.62 और स्ट्राइक रेट 156.85 की रही। उन्होंने पूरे सीजन में 3 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा। फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 27 गेंद में 44 रन की पारी खेली।

#2

दीप्ति शर्मा

यूपी वॉरियर्स (UPW) इस सीजन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने 8 मैच में 5 बार नाबाद रहते हुए 295 रन बनाए। उनकी औसत 98.33 की रही। इस खिलाड़ी ने 136.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा। दीप्ति ने 8 मैच में 21.7 की औसत से 10 विकेट भी झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/19 का रहा।

#3

श्रेयंका पाटिल

RCB की स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल पूरे सीजन उम्दा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 12.07 की शानदार औसत के साथ 13 विकेट झटके। उनका इकॉनमी रेट 7.30 का रहा। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा। फाइनल मैच में उन्होंने 3.3 ओवर गेंदबाजी की और 12 रन देकर DC की 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनका इकॉनमी रेट 3.40 का रहा।

#4

आशा शोभना

RCB की आशा शोभना का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने पूरे सीजन में 10 मुकाबले खेले। इस दौरान 15.41 की औसत के साथ 12 विकेट झटके। उनका इकॉनमी रेट 7.11 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/22 का रहा। फाइनल में इस खिलाड़ी ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके। एलिस पेरी के अलावा वह एकमात्र गेंदबाज रहीं, जिन्होंने इस सीजन 5 विकेट हॉल लिया।