Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: हारे हुए मुकाबलों में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 
विराट कोहली इस भी इस सूची का हिस्सा हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: हारे हुए मुकाबलों में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

Jul 20, 2025
05:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं जब टीम हार की कगार पर रही, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन पारी से हारते हुए मुकाबलों में भी यादगार प्रदर्शन किया। इन पारियों ने भले ही टीम को जीत न दिलाई हो मगर इन खिलाड़ियों के जज्बे और रन बनाने की क्षमता ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। ऐसे में आइए हारे हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

विजय हजारे (261 रन) 

पहले स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे विजय हजारे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1948 के एडिलेड टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 261 रन बना दिए थे। हालांकि, इसके बावजूद उस मुकाबले में भारतीय टीम को पारी और 16 रन से हार झेलनी पड़ी थी। हजारे ने पहली पारी में 303 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनके बल्ले से 372 गेंदों में 145 रन निकले थे।

#2

विराट कोहली और वीनू मांकड़ (256 रन) 

दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से वीनू मांकड़ और विराट कोहली हैं। मांकड़ ने साल 1952 के लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 256 रन बनाए थे। इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में उनके बल्ले से 72 और दूसरी पारी में 184 रन निकले थे। कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन (कुल 256) बनाए, लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी।

#3

ऋषभ पंत (252 रन) 

तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत हैं। उन्होंने 2025 के लीड्स टेस्ट के दौरान दोनों परियों में शतक (134 और 118) जड़े और कुल 252 रन बनाए। इसके बावजूद मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार मिली। पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के निकले थे। दूसरी पारी में पंत ने 140 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

#4

वीरेंद्र सहवाग (239 रन) 

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2005 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 239 रन बनाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 201 रन और दूसरी पारी में 38 रन निकले थे। हालांकि, सहवाग के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम को उस मैच में 168 रन से करारी हार मिली थी।