Page Loader
WWE: रेसलर्स द्वारा एक-दूसरे के घर में घुसकर मार-पीट करने की कुछ घटनाएं

WWE: रेसलर्स द्वारा एक-दूसरे के घर में घुसकर मार-पीट करने की कुछ घटनाएं

लेखन Neeraj Pandey
Nov 26, 2018
11:52 am

क्या है खबर?

WWE कई सालों से घर में घुसकर आक्रमण करने के एंगल को दिखा रहा है। कई बार ऐसी दुश्मनियांं लिखी जाती हैं, जिनको व्यक्तिगत तौर पर बहुत आगे ले जाया जाता है। रेसलर एक-दूसरे के घर पहुंच जाते हैं और कभी किसी के परिवार के साथ मार-पीट होती है तो कभी किसी के बच्चे को डराया जाता है। WWE में यह काफी समय से चलता आया है। आइये जानते है WWE में घर में घुसकर आक्रमण करने वाली कुछ घटनाएं।

स्टोन कोल्ड

जब पिलमैन ने तानी बंदूक

एटीट्यूड एरा का शुरूआती दौर रेसलिंग देखने के लिए काफी सटीक समय था, क्योंकि WWE खुद को बदलते हुए समय के साथ ढालना चाहती थी। एक बार स्टोन कोल्ड ने ब्रायन पिलमैन के घर जाकर उन पर धावा बोलने की कोशिश की, लेकिन पिलमैन ने अचानक से बंदूक निकाल ली थी। हालांकि यह सब WWE द्वारा लिखी गई कहानी के अनुरूप ही हो रहा था, लेकिन पिलमैन ने बंदूक तानकर कहानी को गंभीर और डरावना रूप दे दिया था।

ट्रिपल एच

ऑर्टन के पीछे पड़े ट्रिपल एच

2009 में रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच से व्यक्तिगत दुश्मनी कर ली थी। ऑर्टन ने रॉयल रंबल जीतकर रेसलमेनिया 25 पर ट्रिपल एच के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को चुनौती देने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। हालांकि ट्रिपल एच ने कंपनी के लिए काफी कुछ किया है और रॉ के एक एपिसोड के दौरान वे ऑर्टन के घर पहुंच गए और उन्होंने अपनी हथौड़ी से ऑर्टन को मारा। इस मारपीट से ऑर्टन की पत्नी काफी डर गई थीं।

एज

जॉन सीना के घर पहुंचे द एज

जॉन सीना और द एज के बीच की दुश्मनी काफी लोकप्रिय रही है, लेकिन एज ने इसे अलग ही लेवल तक पहुंचा दिया था। एज एक ऐसे हील करैक्टर थे, जिन्हें दर्शक काफी ज्यादा नफरत करते थे। इस दुश्मनी की यादगार बातों में से एक एज का सीना के बचपन वाले घर जाना है। वहां पर उन्होंने सीना के माता-पिता से बद्तमीजी की और सबसे हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने सीना के पिता को तमाचा भी जड़ दिया।

अंडरटेकर

मैकमैहन के घर पहुंचा डेडमैन

द अंडरटेकर का एटीट्यूड एरा काफी खतरनाक था और उन्होंने लोगों को डरावनी फिल्मों की तरह डराकर रखा था। विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर को चेतावनी भी दी थी, लेकिन फिर भी वो नहीं माने। गुस्से में आकर अंडरटेकर ने मैकमैहन के घर जाने का निर्णय लिया। हालांकि मैकमैहन के घर उनके बेटे शेन और उनके अलावा भी कई लोग थे। वहाँ अंडरटेकर किसी तरह की कोई मार-पीट तो नहीं कर सके, लेकिन उनका वहां तक जाना ही बेहद डरावना था।