IPL 2020: पहला हफ्ता मिस कर सकते हैं मलिंगा, मैक्सवेल और स्मिथ समेत कई विदेशी खिलाड़ी
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के पहले संस्करण के आयोजन के कारण मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला हफ्ता मिस कर सकते हैं। इसके अलावा इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ज्वाइन करने वाले इसुरु उदाना भी लीग का पहला हफ्ता मिस करेंगे। 19 सितंबर से UAE में शुरु होने वाले IPL का पहला हफ्ता इन दो खिलाड़ियों के अलावा और भी कई खिलाड़ी मिस करने वाले हैं। आइए जानें।
LPL के फाइनल के बाद ही UAE के लिए निकल पाएंगे मलिंगा और उदाना
LPL का पूरा कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक जब तक इसका फाइनल नहीं खेला जाता तब तक कोई श्रीलंकाई खिलाड़ी किसी अन्य टूर्नामेंट को खेलने के लिए नहीं जा सकता है। फिलहाल ऐसा कहा जा रहा है कि 23 मैचों वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 20 सितंबर को खेला जाएगा। 20 सितंबर के बाद UAE के लिए निकलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों को वहां कुछ समय क्वारंटाइन भी रहना होगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी मिस कर सकते हैं कुछ मैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है और ऐसा माना जा रहा है कि दौरे का अंत 16 सितंबर को होगा। 16 या 17 को UAE के लिए निकलने वाले ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटर्स को वहां जाकर कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद BCCI द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल से गुजरने और टीम से जुड़ने में उन्हें एक हफ्ते का समय लग सकता है।
क्या समय पर आ पाएंगे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स?
हाल ही में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स IPL का पहला हाफ ही मिस कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में यात्रा और अन्य चीजों पर लगे प्रतिबंध के सितंबर के बाद ही समाप्त होने की उम्मीद की जा रही है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजियां मिलकर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स को चार्टर्ड प्लेन से लाने पर विचार कर रही हैं।
IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
एबी डिविलियर्स (RCB), क्विंटन डि कॉक (MI), डेल स्टेन (RCB), क्रिस मॉरिस (RCB), कगीसो रबाडा (DC), लुंगी न्गीदी (CSK), फाफ डू प्लेसी (CSK), इमरान ताहिर (CSK), डेविड मिलर (RR) और हारदस विल्यून (KXIP)। जोश हेजलवुड (CSK), एलेक्स केरी (DC), मार्कस स्टोइनिस (DC), ग्लेन मैक्सवेल (KXIP), हैरी गर्नी (KKR), पैट कमिंस (KKR), क्रिस ग्रीन (KKR), क्रिस लिन (MI), नाथन कूल्टर-नाइल (MI), स्टीव स्मिथ (RR), एंड्र्यू टाई (RR), आरोन फिंच (RCB), केन रिचर्डसन(RCB), जोसुआ फिलिपे (RCB), डेविड वॉर्नर(SRH), बिली स्टेनलेक(SRH), मिचेल मार्श(SRH)।
IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले इंग्लिश खिलाड़ी
जॉनी बेयरेस्टो (SRH), मोईन अली (RCB), जोस बटलर (RR), बेन स्टोक्स (RR), जोफ्रा आर्चर (RR), टॉम कुर्रन (RR), इयोन मोर्गन (KKR), टॉम बैंटन (KKR), क्रिस जॉर्डन (KXIP), जेसन रॉय (DC), क्रिस वोक्स (DC), सैम कुर्रन (CSK)