
WWE: 90 के दशक में कंपनी के लिए परफॉर्म करने वाले 5 सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स
क्या है खबर?
WWE फिलहाल काफी बड़ी कंपनी हो चुकी है और इसको पसंद करने वाले लोग पूरे विश्व में फैले हैं।
हालांकि, कंपनी को इतना मशहूर करने में 90 के दशक के सुपरस्टार्स और एटीट्यूड एरा का काफी बड़ा रोल है।
90 के दशक में रेसलर्स ने इतनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी कि लोगों को रेसलिंग काफी खतरनाक और दिलचस्प चीज लगने लगी थी।
एक नजर 90 के दशक में WWE में रहे 5 सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स पर।
ट्रिपल एच
WWE के तीसरे सबसे ज़्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले रेसलर
ट्रिपल एच ने 1992 में अपना रेसलिंग डेब्यू किया था। 1995 में WWE आने के बाद से ट्रिपल एच अब तक कंपनी के साथ बने हुए हैं।
WWE में 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले ट्रिपल एच ने लगभग ढाई दशक तक कंपनी के लिए परफॉर्म किया है।
ट्रिपल एच के लंबे बाल और हथौड़ी के साथ उनकी एंट्री लोगों को काफी रोमांचित करती थी। ट्रिपल एच ने लगभग हर बड़े रेसलर के साथ फाइट की है।
स्टोन कोल्ड
एटीट्यूड एरा के पोस्टर ब्वॉय
स्टोन कोल्ड ने 1995 में ही WWE ज्वाइन किया था और काफी कम समय में ही वह रेसलिंग फैंस के बीच काफी मशहूर हो गए।
विंस मैकमैहन के साथ हमेशा झगड़ालू रवैया रखने वाले स्टोन कोल्ड की इमेज एंटीहीरो वाली थी और वह एटीट्यूड एरा के पोस्टर ब्वॉय थे।
अपने करियर मेें 19 चैंपियनशिप जीतने वाले स्टोन कोल्ड छह बार WWF चैंपियन रहे थे। उन्होंनेे तीन बार रेसलमेनिया में मेन इवेंट मुकाबला लड़ा था।
हल्क होगन
रेसलिंग जगत का सबसे बड़ा नाम
हल्क होगन ने लगभग दुनिया की हर रेसलिंग प्रमोशन के लिए फाइट की है, लेकिन WWF के साथ उनका दूसरा रन काफी शानदार रहा था।
कुल 13 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके होगन छह बार WWF चैंपियन रहे थे। 1989 से 1993 के बीच में होगन ने WWE के लिए शानदार काम किया।
भले ही उन्होंने कंपनी छो़ड़कर जापान जाने का निर्णय लिया, लेकिन उन्हें आज भी WWE के सबसे बड़े नाम के रूप में जाना जाता है।
द अंडरटेकर
WWE के रेसलमेनिया किंग
1990 में WWE डेब्यू करने वाले अंडरटेकर WWE के सबसे सफल करैक्टर रहे हैं। कंपनी ने उन्हें लगभग तीन दशक तक लोगों के सामने प्रस्तुत किया और लोग कभी भी उनसे बोर नहीं हुए।
एक दौर ऐसा था जब डेडमैन के नाम से मशहूर अंडरटेकर के एंट्री भर से लोग कांप जाते थे।
अंडरटेकर ने लगातार 21 साल WWE के फ्लैगशिप शो रेसलमेनिया पर जीत हासिल की है जिसे स्ट्रीक के रूप में जाना जाता है।
शॉन माइकल्स
'स्वीट चिन म्यूजिक' देने वाले हर्ट ब्रेक किड
शॉन माइकल्स को मिस्टर रेसलमेनिया भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने कई दफा रेसलमेनिया में हिस्सा लिया है।
चाहे ट्रिपल एच के साथ डी-जेनरेशन एक्स टीम बनाने की बात हो या फिर अंडरटेकर के मुंह पर सीधी लात मारने की बात माइकल्स ने लगातार रेसलिंग फैंस का मनोरंजन किया है।
माइकल्स चार बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और 2007 में जॉन सीना के साथ उनके मुकाबले को रॉ के ऑल टाइम बेस्ट मुकाबले का वोट मिला था।