WWE: कोफी का रेसलमेनिया जाने का सपना टूटा, देखें इस हफ्ते की टॉप-5 घटनाओं के वीडियो
स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते के शो का काफी लोगों को इंतजार था क्योंकि इस हफ्ते कोफी किंग्सटन का गोंटलेट मुकाबला होना था। इस मुकाबले को जीतकर कोफी रेसलमेनिया का टिकट हासिल कर सकते थे। कोफी ने 5 सुपरस्टार्स से लड़कर मुकाबला जीता भी, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला और निराशाजनक था। इसके अलावा भी इस हफ्ते कई घटनाएं हुईं। देखें, शो की टॉप-5 घटनाओं के वीडियो।
रेसलमेनिया में नहीं जा पाएंगे कोफी
कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया जाने के लिए रैंडी ऑर्टन, समोआ ज़ो, रोवान, शीमस और सेज़ारो के खिलाफ गोंटलेट मुकाबला लड़ना था। स्मैकडाउन लाइव पर कोफी ने पांचों सुपरस्टार्स के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया और गोंटलेट मुकाबला जीता। वह रिंग में रेसलमेनिया जाने का जश्न मना ही रहे थे कि विंस मैकमैहन ने उन्हें डेनियल ब्रायन को हराने का चैलेंज दे दिया। ब्रायन के खिलाफ हार झेलने के बाद कोफी का रेसलमेनिया जाने का सपना टूट गया।
ओवेंस के शो पर भिड़ीं शार्लेट और बैकी
शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच को केविन ओवेंस ने अपने टॉक शो में बुलाया था और वह क्या करना चाहते थे यह उनको ही पता होगा। बीतचीत का दौर चल ही रहा था कि बैकी ने शार्लेट पर हमला कर दिया। फिर क्या था दोनों रेसलर्स एक-दूसरे से भिड़ती रहीं और उन्हें छुड़ा पाना काफी मुश्किल हो रहा था। इस मारपीट को शांत कराने के लिए सिक्योरिटी वालों को काफी ज़्यादा मशक्कत करनी पड़ी थी।
मिस्टेरियो ने दिया समोआ ज़ो को रेसलमेनिया चैलेंज
इस बार WWE में वापसी करने के बाद से रे मिस्टेरियो को कोई बड़ा मुकाबला लड़ने का मौका नहीं मिला है। वह एंड्राडे और समोआ ज़ो के साथ लगातार फ्यूड कर रहे हैं। शायद कंपनी इस फ्यूड को आगे बढ़ाना भी चाहती है। मिस्टेरियो ने घोषणा की है कि वह रेसलमेनिया पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समोआ ज़ो से मुकाबला करेंगे। इस दौरान वह काफी कांफिडेंट नजर आ रहे थे।
साशा और बेली की जोड़ी को मिली हार
रॉ की विमेंस टैग टीम चैंपियन साशा बैंक्स और बेली ने इस हफ्ते रॉ में ही कहा था कि वे किसी भी विपक्षी के खिलाफ किसी भी जगह जीत हासिल कर सकती हैं। इस बात को साबित करने के लिए वे स्मैकडाउन गईं और वहां उन्होंने द आइकॉनिक्स के साथ मुकाबला करने का फैसला किया। मुकाबलो में आइकॉनिक्स की टीम ने साशा को पिन करके जीत हासिल की और यह काफी ज़्यादा चौंकाने वाली चीज रही।
शेन को रेसलमेनिया पर बुरी तरह मारूंगा- मिज़
फास्टलेन में शेन मैनकमैहन ने अपने ही पार्टनर द मिज़ पर हमला किया था और फिर उनके 68 वर्षीय पिता को भी चोट पहुंचाने की कोशिश की थी। इसके बाद द मिज़ ने उनको जवाब देते हुए कहा कि भले ही शेन काफी बड़े घराने में पैदा हुए थे, लेकिन मैंने भी 13 सालों की रेसलिंग में काफी कुछ कमाया है। मिज़ ने आगे कहा, "शेन कंपनी के मालिक हैं मेरे नहीं और मैं उन्हें रेसलमेनिया पर बुरी तरह मारूंगा।"