
IPL में शतकों के अलावा डिविलियर्स द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियां
क्या है खबर?
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्होंने अपने करियर में जो कारनामे किए हैं उन्हें भूल पाना आसान नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डिविलियर्स ने 5,000 से अधिक रन बनाए हैं।
इस लीग में तीन शतक लगाने वाले डिविलियर्स ने शतकों के अलावा भी कई शानदार पारियां खेली हैं।
एक नजर उनकी ऐसी ही पांच बेस्ट पारियों पर।
2018
स्कोर का पीछा करते हुए डिविलियर्स की सबसे बड़ी पारी
IPL 2018 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी RCB ने 29 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे।
डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और 39 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए डिविलियर्स ने अपनी टीम को जिताया था। यह स्कोर का पीछा करते हुए डिविलियर्स की सबसे बड़ी पारी थी।
2017
दबाव में पंजाब के खिलाफ खेली शानदार पारी
2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 22 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली के बिना खेल रही टीम का स्कोर 14वें ओवर तक 68/4 था।
हालांकि, डिविलियर्स ने 46 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और नौ छक्के शामिल थे। डिविलियर्स की इस शानदार पारी के बावजूद RCB को हार झेलनी पड़ी थी।
2020
कोलकाता के खिलाफ खेली तूफानी पारी
IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में डिविलियर्स ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। 13वें ओवर में जब डिविलियर्स मैदान में आए थे तो RCB का स्कोर 94/2 था।
इसके बाद उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाते हुए अपनी टीम को 194 के स्कोर तक पहुंचाया था। डिविलियर्स ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए थे। गेंदबाजों के शानदार जवाब से RCB ने 82 रनों से मैच जीता था।
2014
हैदराबाद के खिलाफ दिलाई अपनी टीम को शानदार जीत
IPL 2014 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की बदौलत 155/6 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करते समय RCB को 59 के स्कोर पर ही चार झटके लग गए थे।
हालांकि, डिविलियर्स ने आठ छक्कों और छह चौकों की बदौलत 41 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए और अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई थी।
2021
2021 में दिल्ली के खिलाफ डिविलियर्स ने खेली थी शानदार पारी
IPL में अपने आखिरी सीजन में भी डिविलियर्स ने कुछ शानदार पारियां खेली थीं। 2021 में दिल्ली के खिलाफ डिविलियर्स ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए थे। तीन चौके और पांच छक्के लगाते हुए डिविलियर्स ने RCB को 171/5 के स्कोर तक पहुंचाया था।
दिल्ली के लिए शिमरोन हेटमायर ने 25 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे, लेकिन बैंगलोर ने एक रन से मैच जीत लिया था।