
मोरीनियो बने दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा भुगतान वाले मैनेजर, जानें टॉप-5 के नाम
क्या है खबर?
रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेल्सी और इंटर मिलान को मैनेज कर चुके होजे मोरीनियो को बीते बुधवार को टॉटेन्हम ने अपना मैनेजर नियुक्त किया है।
टॉटेन्हम ने 2014 से ही क्लब के साथ जुड़े रहे माउरीशियो पोचेटीनो को मैनेजर के पद से निलंबित करने के बाद मोरीनियो को नियुक्त किया है।
इसके साथ ही मोरीनियो दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले मैनेजर बन गए हैं।
एक नजर दुनिया के टॉप-5 भुगतान पाने वाले मैनेजर्स पर।
#1
सबसे ज़्यादा भुगतान पाते हैं गार्डियोला
मैनचेस्टर सिटी बॉस पेप गार्डियोला फिलहाल दुनिया के सबसे ज़्यादा भुगतान हासिल करने वाले मैनेजर हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्डियोला को एक साल के लिए 20 मिलियन पौंड (लगभग एक अरब 86 करोड़ रूपये) का भुगतान मिलता है।
गार्डियोला के अंडर सिटी ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार दो बार प्रीमियर लीग पर अपना कब्जा जमाया है।
हालांकि, उनकी टीम चैंपियन्स लीग में ज़्यादा सफल नहीं रह सकी है।
#2
दूसरे नंबर पर हैं 'स्पेशल वन'
स्पेशल वन के नाम से मशहूर होजे मोरीनियो ने हाल ही में टॉटेन्हम के साथ 2022-23 सीजन की समाप्ति तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरीनियो को इस कॉन्ट्रैक्ट में 15 मिलियन पौंड सालाना (लगभग एक अरब 39 करोड़ रूपये) मिलेंगे।
मोरीनियो लगभग 11 महीने बाद वापसी कर रहे हैं और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के साथ ही फुटबॉल जगत में हलचल मचा दी है।
#3
सिमओने भी कर रहे हैं तगड़ी कमाई
एटलेटिको मैड्रिड बॉस डिएगो सिमओने काफी अंडररेटेड हैं और वह जिस इज्जत के हकदार हैं उन्हें वह मिल नहीं पाती है।
हालांकि, कमाई के मामले में सिमओने ने रियल मैड्रिड को तीन चैंपियन्स लीग जिताने वाले ज़िनेदिन जिदान और पिछले सीजन लिवरपूल को चैंपियन्स लीग जिताने वाले यर्गन क्लौप्प को पीछे छोड़ रखा है।
एटलेटिको के साथ 2022 तक का कॉन्ट्रैक्ट रखने वाले सिमओने साल में 13 मिलियन पौंड (लगभग एक अरब 21 करोड़ रूपये) कमा रहे हैं।
#4
चौथे नंबर पर हैं पूर्व लिवरपूल बॉस बेनिट्ज
पूर्व लिवरपूल बॉस राफा बेनिट्ज फिलहाल चाइना में मैनेजिंग कर रहे हैं और खूब तगड़ी कमाई कर रहे हैं।
बेनिट्ज को डलियन यीफांग क्लब एक साल का 11.5 मिलियन पौंड (लगभग एक अरब छह करोड़ रूपये) का भुगतान कर रहा है।
वह UEFA चैंपियन्स लीग, UEFA यूरोपा लीग, UEFA सुपर कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते मैनेजर हैं।
राफा ने रियल मैड्रिड, लिवरपूल और नापोली को मैनेज किया है।
#5
चाइना में खूब कमा रहा है पूर्व इटैलियन खिलाड़ी
इटली के लिए 13 सालों तक 136 मुकाबले खेलने वाले 46 वर्षीय फैबियो कानावारो ने मैनेजिंग करियर में काफी तेजी के साथ अपने पांव पसारे हैं।
फिलहाल वह चाइनीज सुपर लीग क्लब ग्वांग्झू एवरग्रांडे के साथ हैं जहां उन्हें एक साल में 10 मिलियन पौंड (लगभग 93 करोड़ रूपये) का भुगतान दिया जा रहा है।
लगभग एक महीने तक वह चीन की इंटरनेशनल टीम के अंतरिम कोच भी रहे थे।