यूरोपियन गोल्डेन शू अवार्ड की रेस में सबसे आगे चल रहे टॉप-5 गोल स्कोरर
यूरोप के टॉप-5 लीग्स में लगातार मैच हो रहे हैं। प्रत्येक क्लब लगातार जीत हासिल करने के लिए आतुर है। लीग फुटबॉल शुरू होने के साथ ही कई अवार्ड्स के लिए भी प्रतियोगिता शुरू हो जाती है। यूरोपियन गोल्डेन शू अवार्ड इनमें से एक है। पिछले सीजन लियोनल मेसी ने इस अवार्ड को जीता था, लेकिन इस सीजन कई लोग इस पर अपना दावा ठोक रहे हैं। जानिए गोल्डेन शू रेस में चल रहे टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम।
किलियन एम्बाप्पे- 11 गोल
फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एम्बाप्पे ने लीग-1 साइड पेरिस सेंट जर्मेन के लिए अपना सीजन शानदार तरीके से शुरू किया है। एम्बाप्पे ने अक्टूबर की शुरूआत में ल्यॉन के खिलाफ पेरिस की 5-0 की जीत में 13 मिनट में चार गोल दागकर इतिहास रच दिया था। इस सीजन एम्बाप्पे 11 गोल दागकर गोल्डेन शू अवार्ड की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
नेमार- 10 गोल
ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने बार्सिलोना केवल इसलिए छोड़ा था ताकि वे अर्जेंटीनी स्टार लियोनल मेसी की छाया से निकल सकें। नेमार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यह सभी जानते हैं। हालांकि पेरिस में नेमार का पहला सीजन अच्छा नहीं रहा, क्योंकि उन्हें पैर की चोट से जूझना पड़ा था। इस सीजन नए मैनेजर थॉमस टुचेल के अंडर नेमार ने शानदार शुरूआत की है। नेमार इस सीजन 10 गोल दाग चुके हैं।
पाको अल्कासेर- 9 गोल
स्पेन नेशनल टीम के खिलाड़ी पाको अल्कासेर को बार्सिलोना में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे और इसी वजह से उन्होंने जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड जाने का फैसला किया। अल्कासेर का यह फैसला काफी सफल साबित हो रहा है। FC ऑग्सबर्ग के खिलाफ डॉर्टमंड की 4-3 की रोमांचक जीत में अल्कासेर ने हैट्रिक के साथ एक्स्ट्रा टाइम के आखिरी मिनट में फ्री-किक गोल दागा था। इस सीजन अल्कासेर ने अब तक नौ गोल दागे हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो- 9 गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत का एक ऐसा सितारा हैं जो कहीं भी जाता है तो अपनी चमक बिखेर देता है। युवेंटस ने इस सीजन रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा है। सेरी-A में पहले तो रोनाल्डो को तालमेल बैठाने में दिक्कत हुई, लेकिन एक बार सेट होने के बाद रोनाल्डो ने गोल दागना शुरू कर दिया है। फिलहाल रोनाल्डो युवेंटस के लिए सेरी-A में नौ गोल दाग चुके हैं। सेरी-A के टॉप स्कोरिंग चार्ट में रोनाल्डो ज्वाइंट-टॉप प्लेस पर हैं।
लियोनल मेसी- 9 गोल
लियोनल मेसी ने इस सीजन चोट की वजह से एल-क्लासिको नहीं खेला था और इसके अलावा भी कई मैच उन्होंने मिस किए थे। इसके बावजूद मेसी ने नौ गोल दाग दिए हैं। पिछले साल का गोल्डेन शू अवार्ड, मेसी ने कुल 34 गोल दागकर जीता था। मेसी के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ ने भी नौ गोल दाग दिए हैं। मेसी की गैरमौजूदगी में सुआरेज़ ने रियल मैड्रिड के खिलाफ एल-क्लासिको में हैट्रिक भी लगाई थी।