Page Loader
WWE द्वारा बैन किए गए फिनिशर मूव्स, जो किसी की जान ले सकते थे, देखें वीडियो

WWE द्वारा बैन किए गए फिनिशर मूव्स, जो किसी की जान ले सकते थे, देखें वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Jan 07, 2019
04:43 pm

क्या है खबर?

WWE रिंग में रेसलर जीतने के लिए सबकुछ आजमाते हैं। कभी-कभी उनके वार एक-दूसरे के लिए काफी घातक भी साबित होते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि फाइट के दौरान रेसलर्स को गंभीर चोट लगी है और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया है। हर रेसलर का अपना एक फिनिशिंग मूव होता है लेकिन कुछ फिनिशिंग मूव ऐसे थे जो जानलेवा थे। देखें WWE द्वारा बैन किए गए पांच ऐसे ही जानलेवा मू्व्स के वीडियो।

ट्रिपल एच

ओरिजिनल पेडीग्री पर लगाई गई रोक

पेडीग्री एक ऐसा फिनिशर मूव है जिसका इस्तेमाल करना ट्रिपल एच को काफी ज़्यादा पसंद है। इस मूव के दौरान विपक्षी के दोनों हाथ पीछे करके उसके सिर को अपने पैरों में फंसाकर उसे मुंह के बल पटका जाता है। हाथ पीछे होने की वजह से रेसलर को सिर और छाती में गहरी चोट लगती थी जिसके कारण WWE ने इसे बैन करने का निर्णय लिया। वर्तमान समय में ट्रिपल एच इसे संसोधित रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

द किनिकू बस्टर

गला तोड़ने वाले मूव पर लगाई गई रोक

यह एक खतरनाक मूव है जिसके द्वारा विपक्षी रेसलर के गले में गंभीर चोट पहुंचाई जा सकती है। इस मूव के दौरान रेसलर अपने विपक्षी को हवा में उठा लेता है और फिर उसे पीछे की तरफ पटकता है। पटकने के दौरान विपक्षी सीधा अपने गले के बल जमीन पर गिरता है जिससे उसके गले में गंभीर चोट आ सकती है। इसी गंभीरता को देखते हुए WWE ने इस मूव के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।

शूटिंग स्टार प्रेस

लेसनर की हालत देखकर WWE ने बैन किया मूव

शूटिंग स्टार प्रेस मूव में रेसलर रस्सी पर चढ़कर खूद को हवा में उछालते हैं और फिर बैक फ्लिप करते हुए विपक्षी पर गिरते हैं। एक बार ब्राक लेसनर ने इस मूव को कर्ट एंगल पर इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। हालांकि उनका निशाना चूक गया और वह सीधा सिर के बल गिर पड़े और कुछ देर तक हिल नहीं सके। इस घटना से सबक लेते हुए WWE ने इस मूव को बैन करने का निर्णय लिया।

पंट किक

रैंडी ओर्टन के घातक मूव को किया गया बैन

पंट किक का इस्तेमाल रैंडी ओर्टन करते थे। इस दौरान वह विपक्षी के मुंह पर साइड किक लगाते थे। ओर्टन के बूट का ऊपरी हिस्सा विपक्षी के मुंह या फिर सिर पर लगता था जिससे उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी। WWE ने इसे गंभीरता से लेते हुए ओर्टन को इस मूव का इस्तेमाल करने से रोक दिया। हालांकि ओर्टन का मशहूर RKO फिनिशर मूव भी काफी ज़्यादा खतरनाक है।

कुर्सी

कुर्सी के इस्तेमाल में किया गया संसोधन

WWE फाइट में स्टील की कुर्सियों का इस्तेमाल आम बात है। अब तो टेबल, चेयर और लैडर मुकाबले भी कराए जाते हैं। लेकिन कुर्सी का इस्तेमाल किस तरह करना है इसको लेकर भी कुछ नियम हैं। पहले कुर्सी से शरीर के किसी भी अंग पर मारा जा सकता था जिसमें सिर भी शामिल था। हालांकि सिर पर कुर्सी मारने से रेसलर गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे इसीलिए कुर्सी द्वारा सिर पर मारा जाना बैन कर दिया गया।