WWE के इतिहास के सबसे बेहतरीन रेसलिंग मुकाबले, देखें वीडियो
WWE का इतिहास काफी बड़ा है। अनेकों रेसलर्स यहां परफॉर्म कर चुके हैं। प्रमोशन पर कई शानदार मैच लड़े जा चुके हैं जिन्हें भूल पाना मुमकिन नहीं है। WWE इतिहास के टॉप-5 मुकाबलों की बात करेंगे तो सबकी राय अलग-अलग हो सकती है जो कि होनी भी चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के लगभग सभी इवेंट्स के एक-एक सबसे बेहतरीन मुकाबले के बारे में बात करेंगे। यह हमारी व्यक्तिगत राय है जिससे आप सहमत या असहमत हो सकते हैं।
स्टोन कोल्ड बनाम कर्ट एंगल मुकाबला
आज से लगभग दो दशक पहले 8 जनवरी, 2001 को रॉ पर स्टोन कोल्ड और कर्ट एंगल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। उस समय दोनों ही कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार थे और इनके बीच मुकाबला रेसलिंग फैंस के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं था। लगभग 22 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों ने काफी हार्ड फाइटिंड की, लेकिन अंत में स्टोन कोल्ड ने WWE चैंपियनशिप जीतने में सफलता हासिल की।
एनिमल और मिस्टेरियो के बीच का स्ट्रीट फाइट मुकाबला
बटिस्टा और रे मिस्टेरियो 2009 में स्मैकडाउन पर स्ट्रीट फाइट मुकाबले में आमने-सामने थे। किसी भी हाल में बटिस्टा अपने विपक्षी को जीतने नहीं देना चाहते थे। हालांकि, मिस्टेरियो ने गजब की फुर्ती दिखाई और बटिस्टा को 619 लगाया, लेकिन उन्हें हरा नहीं सके। मैच खत्म होने के बाद भी बटिस्टा ने मिस्टेरियो पर हमला किया, लेकिन इसी अंडरटेकर ने वहां पहुंचकर मिस्टेरियो को बचा लिया। डेडमैन के लगातार बरस रहे मुक्कों से बचने के लिए बटिस्टा भाग खड़े हुए।
2009 का एलिमिनेशन चैंबर मुकाबला
2009 में हुए एलिमिनेशन चैंबर पर जॉन सीना, एज़, रे मिस्टेरियो, क्रिस जेरिको, केन और माइक नॉक्स जैसे सुपरस्टार फाइट कर रहे थे। जब मुकाबले में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हों तो फिर इसका शानदार होने तो बनता है। हालांकि, मुकाबले में अंत तक केवल एज़ और मिस्टेरियो ही बचे थे और एज़ का एक मूव ही मिस्टेरियो को भारी पड़ गया। एज़ ने उन्हें पिन करते हुए एक बार फिर खुद को वर्ल्ड चैंपियन बना लिया।
कर्ट एंगल बनाम शॉन माइकल्स मुकाबला
काफी सारे लोगों को लगता है कि रेसलमेनिया पर शॉन माइकल्स ने अंडरटेकर के खिलाफ ही अपने बेस्ट मुकाबले लड़े हैं, लेकिन वाकई में ऐसा नहीं है। रेसलमेनिया 21 पर माइकल्स ने कर्ट एंगल का सामना किया और यह मुकाबला क्लासिक साबित हुआ। दोनों रेसलर्स अपने प्राइम पर थे और उन्होंने आधे घंटे से ज़्यादा तक लोगों को शानदार मैच की प्रस्तुति दी। ऐसा कहा जाता है कि मुकाबले के बाद दोनों चलने की स्थिति में नहीं थे।
हेल इन ए सेल मुकाबला
अंडरटेकर रेसलिंग जगत का सबसे बड़ा नाम हैं और उन्होंने तीन दशक तक रेसलिंग फैंस को लगातार शानदार मुकाबले दिए हैं। मिक फोली का मैनकाइंड करैक्टर भी काफी सफल रहा था और उन्हें इसी करैक्टर के लिए जाना जाता है। 1998 में मैनकाइंड और अंडरटेकर हेल इन ए सेल मुकाबले में भिड़ रहे थे। मैनकाइंड सेल की छत पर चले गए जहां दोनों के बीच फाइट हुई। अंडरटेकर ने मैनकाइंड को छत से नीचे भी फेंक दिया था।