फुटबॉल इतिहास के पांच बेस्ट फ्री ट्रांसफर डील पर एक नजर
बीते रविवार को अर्जेंटीनी स्टार लियोनल मेसी ने कंफर्म कर दिया कि वह FC बार्सिलोना छोड़ रहे हैं। 21 सालों के बाद वह स्पैनिश क्लब से अलग हो रहे हैं। अपनी फेयरवेल स्पीच के दौरान मेसी भावुक थे और वह बुरी तरह रोते हुए दिखे। अब मेसी फ्री ट्रांसफर पर किसी दूसरे क्लब से जुड़ेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक नजर डालते हैं फुटबॉल इतिहास में हो चुके पांच बेस्ट फ्री ट्रांसफर्स पर।
ज्लाटन का PSG से यूनाइटेड ट्रांसफर
स्वीडन के स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविच को फुटबॉल के बेस्ट फारवर्ड में से एक माना जाता है। ज्लाटन ने इटली, फ्रांस, स्पेन और इंग्लैंड में लीग फुटबॉल खेली है। पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए खेलते हुए उन्होंने खूब धमाल मचाया था। ज्लाटन PSG से मैनचेस्टर यूनाइटेड फ्री ट्रांसफर पर आए थे। होजे मोरीनियो के अंडर ज्लाटन ने यूनाइटेड के लिए पहले सीजन में ही 17 गोल दागे थे।
अलाबा का म्यूनिख से रियल मैड्रिड ट्रांसफर
2008 से 2021 तक लगातार जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले लेफ्ट बैक खिलाड़ी डेविड अलाबा ने भी अपना क्लब फ्री एजेंट के तौर पर छोड़ा। अलाबा इसी सीजन रियल मैड्रिड से जुड़े हैं। उन्होंने बायर्न के साथ 10 बुंदशलीगा, दो चैंपियन्स लीग और छह जर्मन कप खिताब जीता है। अलाबा को दुनिया के बेस्ट लेफ्ट बैक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने बायर्न के कई ऑफर्स को ठुकराया था।
पोग्बा का यूनाइटेड से युवेंटस ट्रांसफर
मैनचेस्टर यूनाइटेड अकादमी से अपना करियर शुरु करने वाले फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा को सर अलेक्स फर्ग्यूसन ने फ्री ट्रांसफर पर युवेंटस भेज दिया था। युवेंटस जाकर पोग्बा ने चार सेरी-ए और 2013 में गोल्डेन ब्वॉय अवार्ड अपने नाम किया था। इसके बाद युवेंटस ने पोग्बा को वापस यूनाइटेड भेजने के लिए 89 मिलियन यूरो की रकम ली थी। यह उस समय दुनिया का सबसे बड़ा ट्रांसफर अमाउंट था।
बालाक का म्यूनिख से चेल्सी ट्रांसफर
बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हुए माइकल बालाक तीन बार बुंदशलीगा और लगातार तीन सीजन जर्मन फुटबॉलर ऑफ द ईयर बन चुके थे। 2006 में चेल्सी ने उन्हें फ्री ट्रांसफर पर साइन किया था। अगले चार सालों तक उन्होंने चेल्सी में दो प्रीमियर लीग, एक FA कप और एक लीग कप का खिताब जीता था। बालाक ने क्लब करियर में 600 से अधिक और जर्मनी के लिए 98 मुकाबले खेले हैं।
डोनारुम्मा का मिलान से PSG ट्रांसफर
वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा गोलकीपर माने जा रहे जियानलुइजी डोनारुम्मा ने फ्री ट्रांसफर पर PSG ज्वाइन किया है। 21 साल के डोनारुम्मा ने बेहद कम उम्र में ही अच्छी प्रतिष्ठा हासिल कर ली है। उन्होंने AC मिलान के लिए लगातार छह सीजन खेला है। वह इटली के लिए 33 मैच खेल चुके हैं। हाल ही में हुए यूरो 2020 में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और इटली को चैंपियन बनाया था।