
IPL 2023 में ये रहे 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के खिताबी मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
इस सीजन में बल्लेबाजों के चौकों-छक्कों और रिकॉर्ड स्कोर्स के बीच कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। स्पिनर्स के मुकाबले इस सीजन में तेज गेंदबाजों का अधिक बोलबाला रहा है।
आइए IPL 2023 के पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों के बारे में जानते हैं।
#1
आकाश मधवाल (MI)
मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल IPL 2023 में दूसरे 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए 3.3 ओवर के अपने स्पैल में केवल 5 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
उन्होंने मुकाबले में आयुष बडोनी और निकोलस पूरन जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाकर टीम के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया था।
#2
मोहित शर्मा (GT)
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से IPL 2023 में वापसी का दमदार जश्न मनाया।
मोहित ने क्वालीफायर-2 मुकाबले में MI के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया।
उन्होंने इस करो या मरो के मुकाबले में 2.2 ओवर में केवल 10 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को चलता किया।
इस गेंदबाज के कारण ही MI ने अपने अंतिम 6 विकेट केवल 16 रन के भीतर खो दिए थे।
#3
मार्क वुड (LSG)
LSG के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए वाहवाही बटोरी थी।
DC की पारी के दौरान वुड ने अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को विकेट पर पैर जमाने का एक मौका नहीं दिया था।
उन्होंने मैच में 3.50 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 14 रन ही खर्च किए।
#4
भुवनेश्वर कुमार (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने GT के खिलाफ गेंद से करिश्मा दिखाया था। यह उनके IPL करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल था।
उन्होंने मैच में रिद्धिमान साहा, कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को आउट कर टीम के लिए उपयोगी भूमिका निभाई थी।
भुवनेश्वर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.50 की रही थी।
#5
मोहम्मद शमी (GT)
GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए IPL 2023 यादगार रहा है। DC के खिलाफ अपने उल्लेखनीय गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए सूची में पांचवां स्थान हासिल किया।
शमी ने मैच में 2.80 की इकॉनमी रेट से 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन खर्च किए करते हुए 4 विकेट झटके।
इस सीजन से पूर्व उन्होंने अपने IPL करियर में कभी भी 4 विकेट हॉल नहीं लिए थे, लेकिन इस बार उन्होंने 2 बार ये कारनामा किया।
जानकारी
राशिद खान ने ली सीजन की एकमात्र हैट्रिक
स्पिनर राशिद खान ने लीग के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 ओवर में 37 रन देकर सीजन की एकमात्र हैट्रिक सहित 3 विकेट लिए थे। वह टी-20 क्रिकेट में 4 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे।