Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं ये गेदबाज, जानिए उनके आंकड़े
आदिल राशिद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं ये गेदबाज, जानिए उनके आंकड़े

May 17, 2024
08:12 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की धीमी पिच गेंदबाजों को काफी रास आएगी। ऐसे में बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं। ऐसे में आइए उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जो इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

#1

आदिल राशिद 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद इस समय टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था। इस खिलाड़ी ने 22 मैच में 26.09 की औसत और 6.99 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/2 विकेट का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 104 मैच में 107 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.38 का रहा है।

#2

वनिंदु हसरंगा 

श्रीलंका के कप्तान वनिंदु हसरंगा ने साल 2024 में 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 13.92 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। वह अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टी-20 विश्व कप की बात करें तो हसरंगा ने 16 मैच की 16 पारियों में 11.45 की औसत और 5.81 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 65 मैच में 104 विकेट है।

#3

जसप्रीत बुमराह 

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण 2022 का टी-20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे। क्रिकेट के सभी प्रारूप में यह खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की हालत खराब कर सकता है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह ने 62 मैच खेले हैं और 19.66 की औसत और 6.56 की इकॉनमी रेट से 74 विकेट लिए हैं। टी-20 विश्व कप में बुमराह के नाम 10 मैच में 11 विकेट है।

#4

जोश हेजलवुड 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए दुनिया में मशहूर हैं। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 45 मैच खेले हैं और 21.37 की औसत और 7.68 की इकॉनमी से 61 विकेट झटके हैं। टी-20 विश्व कप में हेजलवुड के नाम 13 मैच में 17 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/39 विकेट का रहा है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 100 मैच में 130 विकेट अपने नाम किए हैं।