विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: जो रूट 1,915 रनों के साथ हैं शीर्ष बल्लेबाज, जानिए टॉप-5 में कौन-कौन
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चरण 2021-23 का अंतिम द्विपक्षीय मुकाबला खत्म हो चुका है।
अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को पारी और 58 रन से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।
अब 2021-23 WTC का फाइनल 7-11 जून तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में आमने सामने होगी।
आइए इस चरण के शीर्ष 5 बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
#1
जो रूट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने WTC के 2021-23 चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 22 टेस्ट में 53.19 की शानदार औसत से 1,915 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180 रन नाबाद रहा है। वह 4 बार नॉटआउट और 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
उन्होंने इस दौरान 217 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बावजूद उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई।
#2
उस्मान ख्वाजा ने 69.91 की औसत से बनाए रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए भी WTC 2021-23 का चरण शानदार रहा। उन्होंने इस दौरान 16 मुकाबलों की 28 पारियों में 1,608 रन बनाए। उनका औसत 69.91 का रहा।
ख्वाजा ने इस दौरान 6 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 185 रन नाबाद रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अभी सभी पारियों के दौरान कुल 172 चौके और 7 छक्के भी लगाए हैं। वह 5 बार नॉटआउट रहे।
#3
बाबर आजम का बल्ला भी खूब चमका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने 2021-23 के WTC सत्र के दौरान 14 टेस्ट मैच खेले और 61.08 की शानदार औसत के साथ 1,527 रन बनाने में कामयाब रहे।
इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है।
बाबर ने इस दौरान 2,873 गेंदों का सामना किया है। वह कप्तान के रूप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह 1 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
#4
मार्नस लाबुशेन ने भी बनाए 1,500 से ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने WTC 2021-23 के सत्र के दौरान कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने 19 मैच में 53.89 की औसत से 1,509 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 53.89 का रहा।
उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 रन का रहा।
लाबुशेन ने इस दौरान 175 चौके और 6 छक्के लगाए। वह 5 बार नॉटआउट भी रहे। उन्होंने 2,829 गेंदों का सामना किया।
#5
जॉनी बेयरस्टो
चोट के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे जॉनी बेयरस्टो के लिए भी WTC का 2021-23 सत्र शानदार रहा।
वह रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर रहे। उन्होंने 15 टेस्ट खेलकर 51.40 की शानदार औसत से 1,285 रन बनाए हैं।
बेयरस्टो के बल्ले से 6 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। वह 3 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।
उन्होंने इस सत्र के दौरान 157 चौके और 19 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 68.90 का रहा।