IPL 2024: इन 5 विदेशी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी नजरें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं। हर सीजन कोई ना कोई ऐसा विदेशी बल्लेबाज होता है जो अपने प्रदर्शन से टीम के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीत लेता है। ऐसे में आइए उन शीर्ष-5 विदेशी बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं जो इस सीजन अपने बल्ले से तहलका मचा सकते हैं।
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कई सीजन से RR के लिए उम्दा बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। IPL 2022 में इस खिलाड़ी ने 17 मैच खेले थे और 4 अर्धशतक के साथ 4 शतक भी जड़ दिए थे। पिछले सीजन बटलर ने 14 मैच में 4 अर्धशतक की मदद से 392 रन बनाए थे। यह खिलाड़ी पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है, जिसका RR को इस सीजन भी फायदा होने वाला है।
फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस IPL 2023 में कमाल की फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैच में 56.15 की शानदार औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बना दिए थे। उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले थे। वह शुभमन गिल (890) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अगर RCB को IPL में अपना पहला खिताब जीतना है तो फाफ को पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना होगा।
फिल साल्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जेसन रॉय की जगह फिल साल्ट को मौका दिया है। IPL 2024 की नीलामी में साल्ट को कोई खरीदार नहीं मिला था। इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया था। साल्ट ने साल 2023 में 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे और 169.09 की स्ट्राइक रेट और 56.38 की औसत से 394 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े थे। साल्ट मिले मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
हेनरिक क्लासेन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सफेद गेंद की क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। IPL 2023 में इस खिलाड़ी ने 12 मैच खेले थे। उस दौरान उन्होंने 177.08 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 448 रन बना दिए थे। उनके बल्ले से 1 शतक के साथ 2 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा था। SA टी-20 में भी क्लासेन शानदार फॉर्म में थे। इस लीग में सबसे ज्यादा रन (810) उन्होंने ही बनाए हैं।
डेरिल मिचेल
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने डेरिल मिचेल पर बड़ा दांव खेला है और उन्हें 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। हाल के दिनों में यह खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करते आया है। मिचेल को स्पिन गेंदबाजी खेलने में महारथ हासिल है। ऐसे में वह विपक्षी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। इस साल उन्होंने 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 183.72 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं।