वनडे विश्व कप फाइनल में खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
वनडे विश्व कप 2023 संस्करण 5 अक्टूबर को शुरू हो चुका है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने गत विजेता इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड से डेवोन कॉनवे (152*) और रचिन रविंद्र (123*) ने शतकीय पारियां खेलीं। विश्व कप में आगे भी ऐसा देखने को मिल सकता हैं। हालांकि, फाइनल में मैच विजयी पारी देखना अलग ही अहसास दिलाता है। ऐसे में आइए विश्व कप फाइनल में खेली गई 5 मैच जिताऊ पारियों पर नजर डालते हैं।
2019 विश्व कप फाइनल: बेन स्टोक्स (84* रन)
2019 में आयोजित हुए पिछले वनडे विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड संघर्ष कर रहा था। ऐसे वक्त में स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और 98 गेंदों में 84* रन की जुझारू पारी खेलकर मैच का रुख ही बदलकर रख दिया। उन्होंने पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए।
2011 विश्व कप फाइनल: महेंद्र सिंह धोनी (91* रन)
2011 विश्व कप फाइनल में महेला जयवर्धने के 103* रनों की बदौलत श्रीलंका ने 274/6 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 114 रन 3 विकेट गंवा दिए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत किया। धोनी ने 79 गेंदों में 91* रन की मैच विजयी शानदार खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
2003 विश्व कप फाइनल: रिकी पोंटिंग (140* रन)
2003 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बल्लेबाजी ताकत के बलबूते भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। तब के कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन बनाते हुए टीम को विशाल स्कोर (359/2) तक पहुंचा दिया। उस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे। 360 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ाते हुए 234 रन पर ही ढेर हो गई।
1996 विश्व कप फाइनल: अरविंद डी सिल्वा (107* रन)
1996 विश्व कप के फाइनल में अरविंद डी सिल्वा के ऑलराउंड प्रदर्शन की चर्चा आज भी की जाती है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/7 रन बनाए थे। डी सिल्वा ने कमाल की गेंदबाजी (3/49) की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए जब श्रीलंका टीम लड़खड़ा रही थी तब डी सिल्वा ने फिर मोर्चा संभाला और 107* रन की पारी खेलते हुए टीम को पहला विश्व कप खिताब दिलवा दिया।
1979 विश्व कप फाइनल: विव रिचर्ड्स (138*)
1979 विश्व कप का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवर में बोर्ड पर 286/9 रन लगा दिए थे। वेस्टइंडीज की ओर से विव रिचर्ड्स ने 157 गेंदों में 138* रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उसके बाद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को फाइनल में 92 रन से हराकर लगातार दूसरी बार वनडे विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।