टी-20 विश्व कप 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 7 रन से हरा दिया।
भारत ने साल 2007 के बाद दूसरी बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।
इस विश्व कप में कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया तो कई असफल भी रहे।
आइए उन शीर्ष बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
#1
रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उनकी टीम पहली बार किसी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
उन्होंने 8 मैच खेले और इसकी 8 पारियों में 35.12 की औसत और 124.33 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए।
उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा। वह 2 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे।
#2
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस विश्व कप में जमकर बोला। उनके शानदार प्रदर्शन के ही कारण टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही।
इस विश्व कप में यह खिलाड़ी अलग ही लय में नजर आया। उन्होंने पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाए।
उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 36.71 की औसत और 156.70 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा।
#3
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भले ही टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का प्रदर्शन इस विश्व कप में कमाल का रहा।
वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 7 मुकाबले खेले और इसकी 7 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 255 रन बनाए।
उनकी औसत 42.50 और स्ट्राइक रेट 158.38 की रही। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा।
#4
क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भले ही इस विश्व कप का फाइनल हार गई हो, लेकिन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का प्रदर्शन कमाल का रहा।
वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे।
उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 27 की औसत और 146.06 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन का रहा।
#4
इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर रहे।
उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 28.87 की औसत और 107.44 की स्ट्राइक रेट 231 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा।
गुरबाज के साथ मिलकर इस खिलाड़ी ने 3 बार 100 से ज्यादा रन की साझेदारी निभाई। इससे पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को फायदा हुआ।