एशिया कप में वनडे प्रारूप के शीर्ष-5 बल्लेबाजों पर एक नजर
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस बार 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप का इतिहास काफी लंबा है और इस टूर्नामेंट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली गई है। वनडे विश्व कप को देखते हुए एशिया कप का आयोजन वनडे प्रारूप में किया जा रहा है। ऐसे में आइए वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
सनथ जयसूर्या ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला साल 1990 में खेला था। जयसूर्या ने 25 मैच खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 53.04 की धमाकेदार औसत के साथ 1,220 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रन रहा है और वह 102.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
कुमार संगाकारा ने 48 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं रन
श्रीलंका के ही पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2004 में एशिया कप का पहला मैच खेला था। इस खिलाड़ी ने 24 मैचों में 48.86 की औसत के साथ 1,075 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा है और उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें, श्रीलंका ने 6 बार (5 बार वनडे, 1 बार टी-20) एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
तीसरे स्थान पर हैं 'क्रिकेट के भगवान'
एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने एशिया कप में पहला मुकाबला साल 1990 में खेला था। 23 मैच की 21 पारियों में उन्होंने 51.10 की औसत से 971 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा और उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। भारत ने 7 बार (6 बार वनडे, 1 बार टी-20) यह खिताब जीता है।
शोएब मलिक ने बनाए हैं 786 रन
पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 2019 में खेलने वाले शोएब मलिक एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने एशिया कप में अपना पहला मुकाबला 2000 में खेला था। शोएब ने 17 मैच खेले हैं और 65.50 की उम्दा औसत के साथ 786 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन रहा और उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान ने एशिया कप 2 बार जीता है।
सक्रिय खिलाड़ियों में रोहित ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस सूची में रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर हैं, वहीं सक्रिय खिलाड़ियों में वह सबसे ऊपर हैं। उन्होंने एशिया कप में पहला मैच साल 2008 में खेला था। रोहित ने अब तक 22 मैचों की 21 पारियों में 46.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं। 111 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ रोहित ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 84.94 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज
मुशफिकुर रहीम एशिया कप के वनडे प्रारूप में रोहित के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 21 मैच खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 36.78 की औसत से 699 रन बनाए हैं। रोहित और मुशफिकुर के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्हें 11 मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 10 पारियों में 61.30 की औसत के साथ 613 रन बनाए हैं।