Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: टॉम लैथम ने लगाया 24वां टेस्ट अर्धशतक, कीवी टीम की मजबूत शुरुआत
टॉम लाथम ने लगाया शानदार अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@BLACKCAPS)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: टॉम लैथम ने लगाया 24वां टेस्ट अर्धशतक, कीवी टीम की मजबूत शुरुआत

Jan 02, 2023
12:21 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगा दिया है। लैथम ने 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसमें छह चौके शामिल रहे। उनका 24वां टेस्ट अर्धशतक है। पिछली पांच टेस्ट पारियों में लैथम ने तीसरी बार अर्धशतक पूरा किया है। पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वर्तमान सीरीज में यह बाएं हाथ के बल्लेबाज का दूसरा अर्धशतक है।

करियर

काफी सफल रहा है लैथम का टेस्ट करियर

पहले टेस्ट की पहली पारी में लैथम ने शतक लगाया और कीवी टीम के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 12 टेस्ट शतक लगाने वाले जॉन राइट को पीछे छोड़ा था। 70वां टेस्ट खेल रहे 30 वर्षीय लैथम कीवी टीम के लिए 4,800 से अधिक रन बना चुके हैं जिसमें 13 शतक, दो दोहरे शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक टीम ने बिना विकेट खोए 107 रन बना लिए हैं।