पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन पाकिस्तान पर बनाई बढ़त, लाथम और विलियमसन ने जड़े शतक
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन कीवी बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 440 रन बना लिए हैं और 2 रन की बढ़त ले ली है।
टॉम लाथम और केन विलियमसन ने शानदार शतक लगाया। वहीं, डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली।
पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
टॉम लाथम
लाथम ने करियर का 13वां शतक लगाया
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज लाथम ने अपने करियर का 13वां शतक लगाया है। वह अब कीवी टीम के लिए चौथे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने जॉन राइट और ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 12-12 शतक लगाए हैं।
इसके अलावा वह कीवी टीम के लिए सातवें सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। इस मामले में उन्होंने नाथन एस्टल (4,702) को पीछे छोड़ा है।
सफलता
विलियमसन ने जड़ा 25वां शतक
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 105 रन बनाकर नाबाद हैं।
यह उनका जनवरी, 2021 के बाद पहला टेस्ट शतक है और उनके टेस्ट करियर का यह 25वां शतक है।
उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में ग्रेग चैपल, मोहम्मद युसुफ और विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है।
जनवरी, 2021 के बाद विलियमसन ने टेस्ट में 11 पारियां खेली हैं जिसमें यह उनका पहला शतक है।
अबरार अहमद
पाकिस्तान के गेंदबाज नहीं कर पाए कमाल
पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
अबरार अहमद ने सबसे अधिक तीन और नौमान अली ने दो विकेट लिए हैं। वहीं, मोहम्मद वसीम को एक सफलता मिली है।
अबरार ने 45 ओवर गेंदबाजी करते हुए 143 रन लुटाए, वहीं नौमान ने 44 ओवर गेंदबाजी करते हुए 137 रन खर्च किए।
वसीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 24 ओवर की गेंदबाजी में 81 रन देकर एक ही विकेट ले पाए।
सलमान आघा
दूसरे दिन सलमान ने लगाया था शतक
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम दूसरे दिन बिना कोई अतिरिक्त रन बनाए केवल तीन गेंद खेलने के बाद टिम साउथी का शिकार बन गए।
दूसरे दिन विकेटों के पतन के बीच आघा सलमान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया।
उन्होंने 66.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 103 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके जमाते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाया।