टॉम लैथम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, पूरे किए 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टॉम लैथम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 73 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक रहा। इसके साथ-साथ यह उनका ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर बन गया है। इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 10,000 रन भी पूरे किए। उनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने मैच में पकड़ मजबूत की है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही लैथम की पारी
पहली पारी के आधार पर 94 रन से पिछड़ने वाली कीवी टीम को दूसरी पारी में लैथम ने संभाला। वह मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक 65 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन के पहले सत्र में उनकी पारी का अंत पैट कमिंस ने किया। वह 168 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। उन्होंने केन विलियमसन (51) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
लैथम का ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 27.45 की औसत से 549 रन बनाए हैं। आज उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना चौथा अर्धशतक बनाते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाया। वह इस टीम के विरुद्ध कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने कंगारू टीम के विरुद्ध पिछली अर्धशतकीय पारी 2019 में खेली थी। उन्होंने तब मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 50 रन बनाए थे।
10,000 अंतरराष्ट्रीय रन वाले 8वें कीवी बल्लेबाज बने लैथम
क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले लैथम के अंतरराष्ट्रीय करियर में 9,922 रन थे। उन्होंने अपनी दूसरी पारी के दौरान अपने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। वह इस आंकड़े को पार करने वाले न्यूजीलैंड के 8वें खिलाड़ी बने हैं। उनके नाम सभी प्रारूपों को मिलाकर 36.75 की औसत के साथ 10,033 रन हो गए हैं। न्यूजीलैंड के सक्रिय खिलाड़ियों में सिर्फ विलियमसन (18,000 से अधिक रन) ने उनसे ज्यादा रन बनाए हुए हैं।
लैथम के टेस्ट करियर पर एक नजर
लैथम ने 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अपने एक दशक लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 80 मैच खेले हैं, जिसमें 39.83 की औसत के साथ 5,418 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 264 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 13 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 279 रन का लक्ष्य
क्राइस्टचर्च टेस्ट में जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी (5/31) के सामने न्यूजीलैंड की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में मैट हेनरी के बेहतरीन प्रदर्शन (7/67) के बावजूद ऑस्ट्रलिया ने 256 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 94 से पिछड़ने वाली कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में लैथम और रचिन रविंद्र (82) की बदौलत 372 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा है।