Page Loader
टॉम कर्रन ने रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहने का निर्णय किया, जानिए क्या है कारण 
टॉम करन ने रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली है (तस्वीर: ट्विटर/@TC59)

टॉम कर्रन ने रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहने का निर्णय किया, जानिए क्या है कारण 

Feb 01, 2023
06:46 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर टॉम कर्रन ने अचानक रेड बॉल (फर्स्ट क्लास) क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने बुधवार को बताया कि वह अब अनिश्चितकाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से दूर हो रहे हैं। 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्होंने अपने शरीर और मेंटल हेल्थ के कारण यह फैसला लिया है। इससे पहले वह सात महीने तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। टॉम इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन के भाई हैं।

टी-20 लीग 

दुबई में टी-20 लीग खेल रहे हैं कर्रन 

कर्रन ने सीमित ओवर की क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला लिया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग में वह सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा थे। अभी वह दुबई में खेली जा रही टी-20 लीग में डेजर्ट वाइपर के साथ हैं। वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

सरे

कर्रन को सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना था

कर्रन को इस सीजन अपनी काउंटी टीम सरे के लिए काउंटी चैंपयिनशिप खेलनी थी, लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट को अपनी स्थिति बताई है और अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "सरे टीम के लिए यह एक अच्छी खबर नहीं है। मगर मैं सरे के डायरेक्टर का सहयोग और मेरे फैसले को समझने के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरी होम टीम है। मैं उम्मीद करता हूं कि टीम मेरे फैसले को समझेगी।"

आंकड़े

कर्रन का ओवर-ऑल रिकॉर्ड 

कर्रन ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट 28 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने दो विकेट वनडे में 34 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 29 विकेट अपने नाम किया है। टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 100, वनडे में 37.94 और टी-20 क्रिकेट में 31.27 का रहा है। वह वनडे क्रिकेट में एक बार पांच विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। टी-20 और टेस्ट में वह यह कारनामा नहीं कर पाए हैं।