टोक्यो पैरालंपिक: सिंहराज अधाना ने निशानेबाजी में जीता कांस्य पदक
भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना ने मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। टोक्यो खेलों में भारत का यह कुल आठवां पदक है। 39 वर्षीय अधाना टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले सोमवार को अवनि लेखारा ने स्वर्ण पदक जीता था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मनीष नरवाल नहीं जीत सके पदक
क्वालिफिकेशन स्टेज के बाद छठे स्थान पर रहने वाले अधाना ने फाइनल में कुल 216.8 अंकों का स्कोर किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के चाओ यांग के खाते में गया, जिन्होंने कुल 237.9 अंकों का स्कोर किया। जबकि चाओ के हमवतन जिंग हुआंग ने कुल 237.5 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया। वहीं क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप करने वाले मनीष नरवाल ने फाइनल में निराश किया और कुल 135.8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे।
SAI ने दी जीत की बधाई
रुबिना फ्रांसिस ने किया निराश
वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) के फाइनल में भारत की रुबिना फ्रांसिस सातवें स्थान पर रहीं। उन्होंने फाइनल में 128.1 का स्कोर किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण इरान की सारेह जावनमर्ती ने जीता। उन्होंने फाइनल में 239.2 का स्कोर किया और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बता दें पिछला विश्व रिकॉर्ड रुबिना के ही नाम था, जो उन्होंने 238.1 के स्कोर के साथ बनाया था।
अवनि लेखारा ने कल जीता था स्वर्ण
अवनि लेखारा ने सोमवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में निशानेबाजी में 249.6 के कुल स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए स्वर्ण पर निशाना साधा था। 19 वर्षीय लेखारा पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बनी हैं। बता दें उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 621.7 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।