LOADING...
टोक्यो ओलंपिक: मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह होंगे उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक

टोक्यो ओलंपिक: मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह होंगे उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक

Jul 06, 2021
10:04 am

क्या है खबर?

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी है। IOA ने आगे स्पष्ट किया है कि एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया समापन समारोह के ध्वजवाहक होंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

ये है IOA का आधिकारिक बयान

IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, "23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के लिए टोक्यो 2020 के भारतीय दल के ध्वजवाहक मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह हैं। 8 अगस्त को समापन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक बजरंग पुनिया होंगे।"

क्वालिफिकेशन

मैरी कॉम ने पिछले साल ओलंपिक के लिए किया था क्वालीफाई

मैरी कॉम छह बार की बॉक्सिंग विश्व चैंपियन हैं और उन्होंने पिछले साल मार्च में एशियाई क्वालीफायर में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने एशियाई क्वालीफायर में फिलीपींस की आयरिश मैग्नो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। उन्होंने लंदन ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थी।

Advertisement

बयान

मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं- मैरी कॉम

मैरी कॉम ने PTI से कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल होगा क्योंकि यह मेरा आखिरी ओलंपिक है। उद्घाटन समारोह के दौरान टीम का नेतृत्व करने का यह अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह एक अतिरिक्त प्रेरणा होगी। मैं पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा करती हूं।" पहली बार ऐसा हुआ है जबकि ओलंपिक में भारत के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे।

Advertisement

मनप्रीत

तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे मनप्रीत

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह तीसरी बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2017 में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी और उन्होंने 2017 एशिया कप, 2018 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 में FIH सीरीज फाइनल में टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम 2018 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी।

क्या आप जानते हैं?

भारत की पहली ध्वजवाहक हैं पुरमा बनर्जी

स्प्रिंटर पुरमा बनर्जी ओलंपिक (1920) के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाली पहली भारतीय थी। वहीं निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को पिछले ओलंपिक (रियो, 2016) में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था।

Advertisement