Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: सेमीफाइनल में पहुंच चुकी मुक्केबाज लवलीना का ऐसा रहा है सफर
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी मुक्केबाज लवलीना

टोक्यो ओलंपिक: सेमीफाइनल में पहुंच चुकी मुक्केबाज लवलीना का ऐसा रहा है सफर

Aug 02, 2021
08:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। असम की लवलीना ने वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त चेन नेन को 4-1 से हरा दिया था। उनके सेमीफाइनल में पहुंचने से कम से कम ओलंपिक पदक पक्का हो गया है। लवलीना का सेमीफाइनल मुकाबला 4 अगस्त को है, जहां उनका सामना तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा। उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।

विश्व चैंपियनशिप

लवलीना ने विश्व चैंपियनशिप में जीते लगातार दो पदक

असम के गोलाघाट के रहने वाले लवलीना का जन्म 2 अक्टूबर 1997 को हुआ था। उन्होंने 2018 और 2019 विश्व चैंपियनशिप में लगातार दो कांस्य पदक जीते थे। इसके बाद उन्होंने मार्च 2020 में ओलंपिक कोटा हासिल किया। लवलीना ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली असम की पहली खिलाड़ी बनीं थी। इसके अलावा 2020 में, वह अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली असम की छठी व्यक्ति बनीं थी।

जानकारी

किकबॉक्सर के रूप में शुरुआत की थी शुरुआत

लवलीना की दो बड़ी बहनें हैं, जिन्होंने किकबॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की। लवलीना ने भी किकबॉक्सर के रूप में शुरुआत की थी। बॉक्सिंग में जाने के बाद, उन्हें पदुम बोरो ने देखा, जिन्होंने 2012 में उन्हें कोचिंग देना शुरू किया था।

उपलब्धि

लवलीना की उपलब्धियां

लवलीना ने नई दिल्ली में आयोजित हुई पहली इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। वह 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में वेल्टरवेट बॉक्सिंग कैटेगरी में भाग लेने के लिए चुनी गई थी, जिसमें वह क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। लवलीना ने नवंबर 2017 में वियतनाम में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने जून 2017 में अस्ताना में आयोजित प्रेसिडेंट्स कप में भी कांस्य पदक जीता था।

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता कांसा

लवलीना ने नवंबर 2018 में नई दिल्ली में आयोजित AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने वेल्टरवेट (69 किग्रा) वर्ग में कांस्य पदक जीता। एक साल बाद, उन्हें रूस में अपनी दूसरी महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए बिना किसी ट्रायल के लिए चुना गया। लवलीना एक बार फिर चीन की यांग लियू से शिकस्त मिली और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।

ओलंपिक कोटा

पिछले साल किया ओलंपिक कोटा हासिल

2020 में, लवलीना ने एशिया और ओशिनिया बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में माफुनाखोन मेलिएवा पर 5-0 से जीत के साथ ओलंपिक का कोटा हासिल किया था। इसके साथ, वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली असम की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं थी। लवलीना एक सर्वसम्मत फैसले में चीन की गु होंग से 0-5 से हारकर कांस्य पदक के साथ समाप्त हुई।