Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय मुक्केबाज लवलीना सेमीफाइनल में पहुंची, पदक पक्का
लवलीना ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय मुक्केबाज लवलीना सेमीफाइनल में पहुंची, पदक पक्का

Jul 30, 2021
09:21 am

क्या है खबर?

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली असम की लवलीना ने वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त चेन नेन को 4-1 से हरा दिया है। उनके सेमीफाइनल में पहुंचने से कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है। एक नजर डालते हैं मुकाबले पर।

लेखा-जोखा

लवलीना ने स्पिल्ट डिसीजन से जीता मुकाबला

लवलीना ने पहले राउंड से ही चेन के खिलाफ दबदबा बनाकर रखा और पहले राउंड को स्पिल्ट डिसीजन (3-2) से अपने नाम किया। वहीं दूसरे राउंड में लवलीना ने चेन को वापसी का मौका नहीं दिया और सर्वसम्मति से पांचो जजों ने भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया। तीसरे और अंतिम राउंड में लवलीना के मुक्के का दम कम नहीं हुआ और मुकाबला जीतकर नया इतिहास लिख दिया है।

ट्विटर पोस्ट

BFI का ट्वीट

जानकारी

राउंड ऑफ 16 में लवलीना ने नादिन आपेट्ज को हराया था

लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी शानदार शुरुआत की थी। इससे पहले राउंड ऑफ 16 में लवलीना ने जर्मनी की नादिन आपेट्ज को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

सेमीफाइनल

सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज से भिड़ेंगी लवलीना

लवलीना का सेमीफाइनल मुकाबला 4 अगस्त को है जहां उनका सामना तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा, जिन्होंने अब तक अपने दोनों मुकाबलों में सर्वसम्मति के साथ जीत हासिल की है। ऐसे में लवलीना के सामने आगे कठिन चुनौती रहने वाली है। आज हुए क्वार्टर फाइनल में बुसेनाज ने यूक्रेन की अन्ना लिसेंको को हराया था। वहीं टोक्यो ओलंपिक में अपने पहले मैच में बुसेनाज ने के कोस्जेवस्का को शिकस्त दी थी।

उपलब्धि

मैरीकॉम के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी महिला मुक्केबाज होंगी लवलीना

अब तक ओलंपिक में भारत की ओर से महिला मुक्केबाजी में सिर्फ मैरीकॉम ने पदक जीता है। ऐसे में लवलीना, मैरीकॉम के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी महिला मुक्केबाज बनने के लिए तैयार हैं। बता दें छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने लंदन ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। वह टोक्यो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं।