टोक्यो ओलंपिक: दीपिका-सिंधु ने जीते अपने-अपने मैच, ऐसा रहा भारत के लिए आज का दिन
टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के दृष्टिकोण से धूप-छांव वाला रहा। जहां भारतीय महिला हॉकी टीम को हार मिली और उनकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की राह अब कठिन हो गई है तो दूसरी तरफ महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने अपना मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया है। वहीं तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने भी प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आइए जानते हैं कैसा रहा भारत के लिए आज का दिन।
भारत की खराब शुरुआत रही
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को लगातार तीसरी हार मिली है। ग्रेट ब्रिटेन ने भारतीय महिलाओं को 4-1 से मात दी है। इंग्लैंड के लिए हन्ना मार्टिन ने सबसे अधिक दो गोल दागे। भारतीय खिलाड़ियों ने भी लगातार मौके हासिल किए, लेकिन जर्मनी के खिलाफ मैच की तरह इस मैच में भी उनकी फिनिशिंग बेहद खराब रही। भारत की ओर से शर्मिला देवी ने इकलौता गोल किया।
पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने ग्रुप-J के अपने अंतिम मैच में हांगकांग की चेउंग नगन यी को सीधे सेटों में 21-9, 21-16 से हरा दिया। ये सिंधु की दूसरी जीत है और उन्होंने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई है। सिंधु टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन में पदक के लिए भारत की आखिरी उम्मीद बची हुई है।
प्रवीण जाधव और तरुणदीप का सफर खत्म
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने अपने शुरुआती मैच में दुनिया के दूसरे नंबर के तीरंदाज गल्सन बजरजापोव को शिकस्त दी थी लेकिन अगले मैच में विश्व चैंपियन ब्रैडी एलिसन से (0-6) हारकर बाहर हो गए हैं। अनुभवी भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय दूसरे दौर में हुए कड़े शूट-ऑफ में इजरायल के इताय शैनी से हार गए। इताय ने अंतिम सेट जीतकर स्कोर 5-5 से बराबर किया और 'शूट ऑफ' में 'परफेक्ट 10' माकर अगले दौर में जगह बनाई।
रोइंग और सेलिंग में ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारतीय नौकाचालक अर्जुन लाल और अरविंद सिंह रोइंग के पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स के फाइनल में जगह नहीं बना सके। अर्जुन-अरविंद की जोड़ी दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहे। के गणपति और वरुण ठक्कर की भारतीय जोड़ी बुधवार को पुरुषों की स्किफ 49er सेलिंग स्पर्धा में चार दौड़ के बाद 18वें स्थान पर रही। भारतीय जोड़ी बुधवार को तीन रेसों में 18वें, 17वें और 19वें स्थान पर रही।
पूजा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने अपने ओलंपिक अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पूजा ने मिडिलवेट बॉक्सिंग वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चैब को 5-0 से हराया। क्वार्टरफाइनल में पूजा का सामना 31 जुलाई को चीन की ली कियान के खिलाफ होगा। अगर भारतीय मुक्केबाज अपना अगला मुकाबला जीत लेती हैं तो उनका ओलंपिक पदक पक्का हो जाएगा।
अपना दूसरा मैच भी हारे प्रणीत
साई प्रणीत को अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। कालजौव ने प्रणीत को सीधे सेट में 21-14, 21-14 से हरा दिया।
प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका
भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुकी हैं। दीपिका ने राउंड ऑफ 64 में भूटान की कर्मा भू को एकतरफा मुकाबले में 6-0 ( 26-23, 26-23, 27-24) से हराया। वहीं उसके बाद विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने राउंड ऑफ 32 में USA की जेनिफर फर्नांडेज को कड़े मुकाबले में 6-4 (25-26, 28-25, 27-25, 24-25, 26-25) से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया है।