टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सिंधु ने ग्रुप-J के अपने अंतिम मैच में हांगकांग की चेउंग नगन यी को सीधे सेटों में 21-9, 21-16 से हरा दिया।
ये सिंधु की दूसरी जीत है और उन्होंने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई है।
एक नजर डालते हैं मुकाबले पर।
लेखा-जोखा
सिंधु ने आसानी से जीता मैच
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा और विपक्षी शटलर को कोई वापसी का मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहला सेट 21-9 से अपने नाम किया।
दूसरे सेट में चेउंग ने कुछ बेहतर खेल दिखाया, लेकिन वह मैच को तीसरे सेट तक धकेलने में नाकाम रही। सिंधु ने यह मैच 35 मिनट में अपने नाम कर लिया।
ट्विटर पोस्ट
BAI का ट्वीट
𝐘𝐀𝐘𝐘 🥳
— BAI Media (@BAI_Media) July 28, 2021
Rio #Olympics 🥈medalist @Pvsindhu1 defeats 🇭🇰's Cheung NY 21-9, 21-16 in her last group stage outing and with that win she advances to Round of 16 of @tokyo2020 💪🏻#SmashfortheGlory#badminton#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia #PVSindhu pic.twitter.com/Q7TKTTG6Qu
आमने-सामने
चेउंग नगन के खिलाफ सिंधु ने जीता अपना पांचवा मैच
26 वर्षीय भारतीय स्टार ने हांगकांग के शटलर के खिलाफ अपनी बढ़त को और मजबूत कर दिया है। यह सिंधु की के चेउंग खिलाफ लगातार पांचवी जीत है। दूसरी तरफ चेउंग ने अब तक सिंधु को नहीं हराया है।
राउंड ऑफ 16 में सिंधु का अगला मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डो से होने की उम्मीद है। अब तक सिंधु ने अपने दोनों मैच आसानी से जीते हैं और अगले मुकाबले में सिंधु को अच्छी चुनौती मिल सकती है।
जानकारी
सिंधु ने पहले मैच में केसिया पोलिकारपोवा को हराया था
ओलंपिक में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने अपने पहले मैच में विश्व की 58वीं रैंकिंग की, केसिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराकर अपने अभियान की जीत से शुरुआत की थी। सिंधु ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया था।
बैडमिंटन
बैडमिंटन में भारत की आखिरी उम्मीद हैं सिंधु
पिछले ओलंपिक में इतिहास रचने वाली सिंधु से भारत को इस बार भी पदक की आस है। वह बैडमिंटन में पदक के लिए भारत की आखिरी उम्मीद बची हुई है।
बता दें टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से सिंधु के अलावा पुरुष एकल में साई प्रणीत और पुरुष युगल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी हिस्सा ले रही है। प्रणीत और सात्विक-चिराग पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं।