टोक्यो ओलंपिक: कांस्य पदक से चूके दीपक पुनिया, नजदीकी मुकाबले में हारे
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पुनिया कांस्य पदक से चूक गए हैं।
86 किग्रा फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में सैन मारिनो के माइल्स अमीन ने दीपक को 4-2 से हरा दिया।
2019 में हुई विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीत चुके दीपक पूरे मुकाबले के दौरान हावी नजर आए, लेकिन मैच के अंतिम लम्हों में हार गए।
एक नजर डालते हैं मुकाबले पर।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के दीपक पहले राउंड में विपक्षी पहलवान पर भारी रहे। उन्होंने पहले राउंड में 2-1 से बढ़त हासिल की।
दूसरे राउंड में सैन मारिनो के माइल्स ने आक्रामक रुख अपनाया। दूसरी तरफ दीपक ने अच्छे डिफेन्स से कोई अंक नहीं गंवाया। हालांकि, मुकाबला खत्म होने से पहले के कुछ अंतिम सेकंड्स में अमीन ने अंक जुटाकर मुकाबला जीत लिया और कांस्य पदक अपने नाम किया।
सफर
ऐसा रहा पुनिया का टोक्यो ओलंपिक में सफर
बुधवार को दीपक पुनिया ने प्री क्वार्टरफाइनल में नाइजीरिया के अगियोमोर को एकतरफा मुकाबले में 12-1 से हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के लिन जुनशेन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
हालांकि, टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में उनका विजय रथ अमेरिकी पहलवान ने रोक दिया था।
अमेरिका के डेविड टेलर ने सेमीफाइनल में रवि को टेक्नीकल सुपीरियॉरिटी (10-0) से हरा दिया था।
रवि कुमार दहिया
रवि कुमार फाइनल हारे, रजत मिला
दीपक से पहले भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया को फाइनल मुकाबले में हार मिली है।
रसियन ओलंपिक कमेटी (ROC) के जौर रिजवानोविच उगुवे ने 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में रवि को 7-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है।
इस हार के साथ ही रवि को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।
वह सुशील कुमार के बाद ओलंपिक में रजत जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय पहलवान बने हैं।
क्या आप जानते हैं?
कुश्ती में ओलंपिक पदक जीतने वाले पांचवे भारतीय बने दहिया
रवि कुमार दहिया ओलंपिक में पदक जीतने वाले सिर्फ पांचवे भारतीय पहलवान बने हैं। उनसे पहले केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक कुश्ती में ओलंपिक पदक हासिल कर चुके हैं।