टोक्यो ओलंपिक: 29 जुलाई को आए 24 कोरोना संक्रमण के मामले, एक दिन में सबसे अधिक
क्या है खबर?
टोक्यो में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया गया था और पिछले साल आयोजन नहीं किया जा सका था।
कोरोना के बीच अब तक ओलंपिक का आयोजन सुरक्षित रहा है, लेकिन कोरोना मामले लगातार आते रहे हैं। 29 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में एक दिन में सबसे अधिक 24 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
मामले
ओलंपिक में एक दिन में मिले सबसे अधिक मामले
आज के दिन एक दिन में सबसे अधिक 24 नए मामले सामने आए हैं। इन 24 में से सबसे अधिक 15 खेलों से जुड़े ठेकेदार हैं। तीन एथलीट्स भी कोरोना की चपेट में आए हैं। 24 में से चार मामले खेलगांव के अंदर से आए हैं।
इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक मामलों की संख्या 19 थी। 23 जुलाई को तीन एथलीट्स समेत कुल 19 लोग संक्रमित मिले थे।
स्थिति
01 जुलाई से अब तक यह है संक्रमण की स्थिति
01 जुलाई से लेकर अब तक ओलंपिक से कुल 193 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 23 खेल गांव से आए हैं और बाकी मामले खेल गांव से बाहर के मामले हैं। अब तक कुल 20 एथलीट और 11 पत्रकार संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
सबसे अधिक 95 मामले खेलों से जुड़े ठेकेदारों में पाए गए हैं और फिर खेलों से जुड़े लोग हैं जिनमें 61 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
जानकारी
17 जुलाई को खेलगांव में आया था पहला मामला
17 जुलाई को खेल गांव से कोरोना का पहला मामला सामने आया था। उस समय संक्रमित हुए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई थी। ऐसा बताया गया था कि वह व्यक्ति एथलीट या फिर किसी खेल से जुड़ा हुआ नहीं है।
टोक्यो
टोक्यो में काफी तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले
बीते दिन टोक्यो में 3,117 कोरोना के मामले पाए गए और पहली बार राज्य में दैनिक मामले 3,000 से ऊपर गए हैं। ओलंपिक शुरु होने के चार-पांच दिन पहले तक टोक्यो में अधिकतम दैनिक मामलों की संख्या 1,400 के करीब थी।
जापान में बीते बुधवार को कुल मामले 9,500 से अधिक थे। कई राज्य और खुद टोक्यो ही स्टेट ऑफ इमरजेंसी में है। दैनिक मामलों में उछाल चिंतित करने वाला है।