
PUBG: गेम लैग होने से हैं परेशान? इन टिप्स को अपनाकर पाएं छुटकारा
क्या है खबर?
PUBG मोबाइल काफी ज़्यादा मशहूर बैटल रॉयल गेम है जिसको खेलने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
अच्छे मोबाइल और बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन पर तो गेम काफी अच्छे से चलता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गेम लैग होने लगता है।
जब भी आपका गेम लैग हुआ तो फिर आपका कंट्रोल चला जाता है। आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिनकी बदौलत आप अपने गेम को लैग होने से बचा सकते हैं।
#1
गेम खेलने के लिए रखें स्थिर डाटा कनेक्शन
गेम में यदि आपका डाटा कनेक्शन स्थिर नहीं होगा तो फिर आपका पिंग बढ़ जाएगा और गेम लैग होना शुरु हो जाएगा।
हमेशा ध्यान रखें कि आपका कनेक्शन स्थिर है और पिंग बढ़ा हुआ नहीं है।
सबसे बेहतरीन तरीका होगा कि गेम ओपन करने के बाद आप मैप्स की ओर देखें और वहां ग्रीन डॉट दिखने पर ही गेम शुरु करें।
मैप पर रेड डॉट का मतलब है कि आपका पिंग काफी ज़्यादा है।
#2
मोबाइल को ओवरहीट होने से बचाएं
कई बार ऐसा होता है कि आप बाहर बैठकर गेम खेलते हैं तो धूप सीधी आपके मोबाइल पर पड़ती है।
इसके अलावा काफी लोग मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर भी गेम खेलते हैं। इससे भी आपका मोबाइल हीट होने लगता है।
मोबाइल के ज़्यादा हीट होने पर भी आपका गेम लैग होने लगेगा। मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर या फिर सीधे धूप में गेम खेलने से बचें।
#3
बैकग्राउंड ऐप्स को हमेशा रखें क्लियर
कई बार ऐसा होता है कि आपके बैकग्राउंड में काफी ऐप्स चलते रहते हैं जो आपके रैम का इस्तेमाल करते रहते हैं।
इसके अलावा बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स इंटरनेट का भी इस्तेमाल करते हैं।
इंटरनेट के इस्तेमाल से पिंग बढ़ेगा और रैम के इस्तेमाल से गेम को आसानी से चलने में दिक्कत होगी।
इन दोनों समस्या से बचने के लिए गेम शुरु होने से पहले ही बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर दें।
#4
थर्ड पार्टी ऐप और कवर को हटा दें
बहुत सारे थर्ड पार्टी ऐप आते हैं जो दावा करते हैं कि वे आपका मोबाइल ठंडा कर देंगे।
हालांकि, ऐसे ऐप्स केवल आपके मोबाइल का रैम इस्तेमाल करके उसे और गर्म ही करते हैं।
मोबाइल कवर लगे होने पर भी उसे ठंडा होने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में गेम खेलने से पहले मोबाइल के कवर को हटा लें और साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें।