टिम साउथी का कप्तान के तौर पर कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले कीवी कप्तान टिम साउथी ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में न्यूजीलैंड को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। उनकी जगह टॉम लैथम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आइए साउथी के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर साउथी के आंकड़े
साउथी ने पहली बार साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की थी। वह 14 मुकाबलों में कप्तान के रूप में नजर आए। टीम को 6 मुकाबले में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। उनका जीत प्रतिशत 42.85 का रहा है। कप्तान के तौर पर वे 14 मैच की 27 पारियों में 38.60 की औसत से 35 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/64 का रहा है।
वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर साउथी के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में साउथी ने अपने करियर में सिर्फ 1 मुकाबले में कप्तानी की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने पहली बार साल 2017 में कीवी टीम की कप्तानी की थी। आखिरी बार वह 2023 में कप्तान के रूप में नजर आए थे। उन्होंने 29 मैच में कप्तानी की, इस दौरान 17 मुकाबलों में टीम को जीत मिली। 9 मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच टाई रहे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के रूप में साउथी का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर साउथी ने 29 मैच की 29 पारियों में 43 विकेट झटके थे। उनकी औसत 19.51 और इकॉनमी रेट 7.94 की रही थी। वह 1 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा था। कीवी टीम के लिए केन विलियमसन ने टी-20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की थी। वह 75 मैच में कप्तान रहे, जिसमें 39 मुकाबलों में टीम को जीत मिली थी।
साउथी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 102 टेस्ट खेले हैं। इसकी 193 पारियों में 29.87 की औसत से 382 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/64 का रहा है। वनडे में उन्होंने 161 मैच में 33.70 की औसत से 221 विकेट झटके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 126 मैच में 164 विकेट है। उन्होंने 22.38 की औसत से गेंदबाजी की है।