टिम साउथी सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी बने, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टिम साउथी के नाम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट खेलने उतरे ही बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। यह साउथी के टेस्ट करियर का 100वां मैच था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के 5वें खिलाड़ी बने हैं। इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100 मैच खेलने वाले न्यजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
साउथी ने की रॉस टेलर की बराबरी
साउथी ने इस मामले में पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर की बराबरी कर ली है। वह तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं। साउथी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। इस सूची में पहले नंबर पर टेलर (112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय), दूसरे पर विराट कोहली (113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी-20 अंतरराष्ट्रीय), तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर (112 टेस्ट, 161 वनडे और 123 टी-20 अंतरराष्ट्रीय) हैं।
कैसा रहा है साउथी का टेस्ट करियर?
साउथी ने 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह 100 टेस्ट की 189 पारियों में 29.56 की औसत से 378 विकेट चटका चुके हैं। इसमें 15 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट हॉल शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 7/64 का रहा है। उन्होंने 161 वनडे में 33.70 की औसत से 221 और 123 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23.15 की औसत से 157 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।