कैंसर पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए टेस्ट चैंपियनशिप की जर्सी नीलाम करेंगे टिम साउथी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहनी हुई अपनी एक जर्सी को नीलाम करने का फैसला किया है। दरअसल, इस जर्सी की नीलामी से मिलने वाली धनराशि से कैंसर से जूझ रही बच्ची के इलाज में मदद की जाएगी। बता दें साउथी की इस जर्सी में WTC फाइनल जीतने वाले सभी कीवी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
दुर्लभ कैंसर से ग्रस्त हैं हॉली बेट्टी- साउथी
साउथी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जर्सी नीलाम कर रहा हूँ, जिससे बेट्टी परिवार को सहायता मिल सकेगी।' टिम साउदी ने यह भी बताया उनके परिवार को एक-दो साल पहले आठ साल की हॉली बेट्टी के बारे में पता चला था जो कि एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से जूझ रही है। 2018 से वह इस बीमारी से लड़ रही है।
मेरा परिवार लगातार हॉली पर अपनी नजर बनाये रखे हुए था- साउथी
साउथी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरा परिवार लगातार हॉली की स्थिति पर अपनी नजर बनाये रखे हुए था लेकिन अब उस बच्ची को अपने इलाज के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत हैं। इसलिए मैंने उनकी सहायता के लिए इस मुहीम का सहारा लिया है। मुझे उम्मीद है कि नीलामी की इस जर्सी से परिवार की चिकित्सा जरूरतों में मदद की जा सकती है।'
टिम साउथी का इंस्टाग्राम पोस्ट
साउथी से पहले गप्टिल भी कर चुके हैं मदद
साउथी से पहले मार्टिन गप्टिल भी बेट्टी परिवार की मदद कर चुके हैं। बता दें गप्टिल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में इस्तेमाल किया गया बल्ला, बेट्टी की मदद के लिए नीलाम किया था।
WTC में ऐसा रहा था साउथी का प्रदर्शन
साउथी ने WTC के फाइनल मुकाबले में भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा के रूप में इकलौता विकेट लिया था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने भारत के चार विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साउथी ने WTC के अंतर्गत खेले 11 मैचों में 20.82 की औसत से 56 विकेट लिए थे। वह टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बने थे।