टिम पेन आजमा सकते हैं कोचिंग में अपना हाथ, संन्यास के बाद दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कोचिंग में हाथ आजमाने के संकेत दिए हैं। पेन ने हाल ही में सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कहा है। पेन ने कहा, "जिस चीज को आप सबसे अधिक प्यार करते हैं उसे छोड़कर जाना काफी भावुक क्षण होता है। हालांकि, मैं अब भी क्रिकेट के खेल में शामिल होता रहूंगा।" पेन तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे।
ऐसा रहा पेन का अंतरराष्ट्रीय करियर
पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट में 1,534 रन बनाए हैं। 35 वनडे में उन्होंने 890 और 12 टी-20 मैचों में 82 रन बनाए हैं। पेन अपने करियर के शुरुआती एक दशक में चोट के चलते कभी भी टीम में जगह स्थाई नहीं कर पाए थे। हालांकि, 2018 में सैंडपेपर विवाद होने के बाद उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी। इसके साथ ही उनके करियर को नया जीवन मिला था।