Page Loader
IPL 2022: कौन हैं टिम डेविड जिनको मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा?
तस्वीर- Instagram/timdavid8

IPL 2022: कौन हैं टिम डेविड जिनको मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा?

लेखन Neeraj Pandey
Feb 13, 2022
04:58 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में सिंगापुर मूल के क्रिकेटर टिम डेविड को मुंबई इंडियंस (MI) ने 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। डेविड की बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी। डेविड के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम शुरु से ही काफी ज्यादा उत्सुक दिखी थी, लेकिन MI ने अधिक पैसों का लाभ लिया। 5.75 करोड़ रुपये पर पहली बोली लगाने वाली MI ने KKR को हटने पर मजबूर किया।

करियर

ऐसा रहा है डेविड का टी-20 करियर

बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेविड ने अब तक 85 टी-20 मैचों में 34.69 की औसत और 159.39 की स्ट्राइक रेट से 1,908 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेविड ने सिंगापुर की ओर से 14 मैचों में 46.50 की जबरदस्त औसत और 158.52 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं।

उपलब्धि

IPL खेलने वाले सिंगापुर के पहले क्रिकेटर हैं डेविड

डेविड को पिछले साल की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। छह फीट और पांच इंच लंबे डेविड ने पिछले सीजन अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये ही रखी थी। हालांकि, लीग के दूसरे चरण में फिन ऐलन की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें साइन किया था। इसके साथ ही वह IPL में खेलने वाले सिंगापुर के पहले क्रिकेटर बने थे। डेविड को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।

जानकारी

PSL में शानदार फॉर्म में हैं डेविड

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल रहे डेविड ने लगातार अपनी फिनिशिंग स्किल दिखाई है। अब तक खेले सात मैचों में डेविड दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान डेविड तीन बार नाबाद रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया

दो साल की उम्र में सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे डेविड

डेविड के पिता रॉड डेविस 1997 ICC ट्रॉफी में सिंगापुर के लिए खेल चुके हैं। उनका परिवार 90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर आया था और डेविड का जन्म यहीं हुआ था। रॉड सिंगापुर में एक इंजीनियर के रूप में काम करते थे। 1997 की एशियन आर्थिक मंदी के बीच उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गया। उस समय डेविड की उम्र केवल दो ही साल थी। उनका पूरा बचपन पर्थ में बीता है।