
टिम डेविड को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में पहली बार मिला मौका
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टिम डेविड को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
यह पहली बार है जब उनका चयन वनडे टीम में हुआ है। टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। डेविड को बाद में टीम में शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों में 64 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
अनुभव
लिस्ट-A क्रिकेट में अनुभव की है कमी
सिंगापुर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेविड ने सिर्फ 16 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं। हालांकि, इस दौरान उनका बल्ला जमकर बोला है और उन्होंने 82.77 की औसत और 123.14 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।
डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैचों में सिर्फ एक लिस्ट-A मुकाबला खेला है।
उन्होंने अन्य मुकाबले सरे और सिंगापुर के लिए खेले हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं का यह साहसिक कदम है।
बयान
चयनकर्ता ने डेविड को लेकर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा, "डेविड पहले से ही टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में हमने उनको अवसर दिया है कि वह वनडे फॉर्मेट में अपने खेल को बेहतर करें। वह तेजी से रन बनाते हैं। ऐसे में वह इस भूमिका में हमारे लिए एक बेहतर विकल्प होंगे।"
स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के ना होने के कारण डेविड के पास 50 ओवर की क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसे हैं डेविड के आंकड़े?
डेविड को पिछले साल टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अब तक 12 टी-20 मैच खेले हैं और 27.33 की औसत से 246 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस दौरान 175.71 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 184 मैच में 3,852 रन बनाए हैं।
टीम
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
वनडे सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। कमिंस के भी खेलने पर अभी संशय है।
वनडे विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज टीम के लिए काफी अहम है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श (कप्तान), तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आखिरी विश्व कप साल 2015 में जीता था। उन्होंने साल 1987, 1999, 2003 और 2007 में भी विश्व कप जीता था। वह सबसे ज्यादा बार वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम है।