इंग्लिश ऑलराउंडर टिम ब्रेसनेन ने लिया क्रिकेट से संन्यास, लंबे समय से नहीं मिला था मौका
इंग्लैंड के ऑलराउंडर टिम ब्रेसनेन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने लगभग 20 साल प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद इस खेल को अलविदा कहा है। 36 साल के ब्रेसनेन को मई 2015 के बाद इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। ब्रेसनेन के संन्यास की खबर को उनकी वर्तमान काउंटी टीम वार्विकशायर ने सार्वजनिक किया है। जून 2020 में ही ब्रेसनेन ने इस काउंटी को ज्वाइन किया था।
इस कारण ब्रेसनेन ने लिया संन्यास
2021 में वार्विकशायर को आठवीं बार काउंटी चैंपियनशिप जीतने में मदद करने वाले ब्रेसनेन ने कहा कि उनका शरीर उन्हें 2022 सीजन खेलने की अनुमति नहीं दे रहा है। ब्रेसनेन ने कहा, "ऑफ सीजन में मैंने काफी कड़ी मेहनत की थी, लेकिन मुझे एहसास हो रहा है कि मैं अपने द्वारा तय किए गए मापदंडों तक नहीं पहुंच पा रहा हूं। दिमाग खेलने की गवाही दे रहा है, लेकिन शरीर इसमें साथ नहीं दे रहा है।"
ऐसा रहा ब्रेसनेन का अंतरराष्ट्रीय करियर
2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले ब्रेसनेन ने 23 टेस्ट, 85 वनडे और 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 575 रन बनाने के अलावा 72 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 109 विकेट लिए हैं 871 रन बनाए हैं। टी-20 में 216 रन बनाने के अलावा उन्होंने 24 विकेट भी लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रेसनेन ने कुल चार अर्धशतक लगाए हैं।
अपने करियर पर मुझे गर्व है- ब्रेसनेन
ब्रेसनेन ने कहा कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है और वह घरेलू काउंटी और अपने देश के लिए खेलने को लेकर गौरव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका मिलना कोई छोटी चीज नहीं है। मुझे वह मौका मिला था और मैं इसको लेकर काफी गर्व महसूस करता हूं। देश के क्रिकेट के इतिहास में छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिलना मेरे लिए शानदार है।"
शानदार रहा ब्रेसनेन का फर्स्ट-क्लास करियर
2003 से 2021 तक लगातार फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलने वाले ब्रेसनेन इस फॉर्मेट के दिग्गज हैं। उन्होंने अपने करियर में 213 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिसमें 7,128 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में ब्रेसनेन ने 575 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने नौ बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। 25 बार उन्होंने पारी में चार विकेट लिए हैं।