तिलक वर्मा अपने पहले तीनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 30+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बने
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने जहां अर्धशतक लगाया तो वहीं तिलक वर्मा मात्र 1 रन से अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 132.43 की रही। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
तिलक ने तीनों पारियों में बनाया 30+ स्कोर
3 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक ने 3 मुकाबले खेले हैं। डेब्यू टी-20 में उन्होंने 39 रन और सीरीज के दूसरे मैच में 51 रन बनाए थे। वह सूर्यकुमार के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी पहली तीन टी-20 पारियों में से प्रत्येक में 30+ स्कोर बनाया हो। गौतम गंभीर, विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद तिलक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 49 रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं।
तिलक ने सूर्यकुमार की बराबरी की
तिलक अपनी पहली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 3 पारियों में 139 रन बनाकर सूर्यकुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दीपक हुड्डा ने अपनी पहली 3 टी-20 पारियों में 172 रन बनाए थे। इसके अलावा सूची में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं। गंभीर ने अपनी 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 109 रन बनाए थे।