
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: तिलक वर्मा ने बताया दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हार का कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
सीरीज का पहला मैच जहां बारिश में धुल गया, वहीं दूसरे मैच में प्रोटियाज ने DLS मैथड से 5 विकेट से जीत हासिल की। आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
इससे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दूसरे मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन और आखिरी मैच की योजना पर बात की है।
बयान
दक्षिण अफ्रीका में खेलना चुनौतीपूर्ण- तिलक
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किए गए वीडियो में तिलक ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में हमने काफी रन दे दिए, लेकिन बाद में हमने अच्छी वापसी भी की। मैदान गीला होने की वजह से हम गेंद को ग्रिप नहीं कर पा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। हमने यहां खेलने की काफी तैयारी की है। सलामी जोड़ी के जल्दी आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और मैंने पारी को संभाला।"
जानकारी
आखिरी टी-20 में करेंगे ये सुधार
तिलक ने कहा, "जब हमने बल्लेबाजी शुरू की तो विकेट काफी धीमी थी। एडेन मार्करम और तबरेज शम्सी ने शानदार गेंदबाजी की और मैच का रुख दक्षिण अफ्रीका की ओर घुमा दिया। आखिरी मुकाबले में हम अपनी गेंदबाजी को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।"
मुकाबला
मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19.3 ओवर में 180 रन बनाए थे। तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी प्रोटियाज टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टीम की ओर से रीजा हैंड्रिक्स ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए।
ट्विटर पोस्ट
तिलक ने कही ये बात
#TilakVarma talks about #TeamIndia's performance in the 2nd T20I & the dressing room's environment going into the 3rd T20I against the #Proteas! 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 13, 2023
South Africa v India 3rd T20I tomorrow (Thursday). Coverage starts 7:00 PM pic.twitter.com/Iu3fl7ld0A