WWE: भारत के इन तीन लड़कों को मिला कंपनी के परफॉर्मेंस सेंटर में जाने का मौका
क्या है खबर?
विश्व की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन WWE लंबे समय से भारत में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।
पिछले साल कंपनी ने मुंबई में अपना पहला ट्राईआउट कराया था जिसमें 80 भारतीयों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
कंपनी के NXT ब्रांड के सर्वेसर्वा और दिग्गज रेसलर ट्रिपल एच कह चुके हैं कि भारत में परफॉर्मेंस सेंटर खोले जाएंगे।
इस बीच तीन भारतीय पुरुषों को WWE ने अपने परफॉर्मेंस सेंटर बुलाया है।
परिचय
कौन हैं ये लड़के जिन्हें मिला WWE परफॉर्मेंस सेंटर जाने का मौका?
सात फीट लंबे गुरविंदर सिंह हरियाणा के हैं। वह एक अनुभवी क्रिकेटर होने के साथ ही WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली के अंडर ट्रेनिंग भी ले चुके हैं।
लुधियाना के रहने वाले सुखविंदर सिंह भी ग्रेट खली से ट्रेनिंग ले चुके हैं। सात फीट दो इंट लंबे सुखविंदर ने रिंग में आने से पहले बास्केटबॉल में हाथ आजमाया है।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले लक्ष्मीकांत राजपूत को जैवलिन थ्रो और ताइक्वांडो का अनुभव रखने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है।
रेसलिंग अकादमी
2015 से रेसलिंग अकादमी चला रहे हैं खली
द ग्रेट खली ने 2015 में रेसलिंग अकादमी शुरु किया था जिसमें रहने और ट्रेनिंग लेने के लिए लोग 30 हजार रूपये महीने तक की फीस देते हैं।
यह अकादमी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (CWE) का बेस है जिसे WWE का भारतीय वर्जन कहा जाता है।
ट्रेनिंग के लिए शुरु हुए इस अकादमी में खली के अलावा उनके पूर्व WWE साथी भी लोगों को टिप्स देने के लिए आते रहते हैं।
ट्राईआउट
पिछले साल WWE ने कराया था भारत में ट्राईआउट
WWE ने पिछले साल मार्च में मुंबई में भारत में अपना पहला ट्राईआउट कराया था।
इस दौरान कंपनी के लोगों ने दिल्ली, रोहतक और हरियाणा के अखाड़ों में घूमकर प्रतिभाओं की पहचान की थी।
WWE ने द न्यू डे के अलावा भारत के सौरव गुर्जर और कविता देवी को मुंबई भेजा था।
इस ट्राईआउट में 80 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें 60 पुरुष और 20 महिलाएं थीं।
परफॉर्मेंस सेंटर
भारत में परफॉर्मेंस सेंटर खोलना चाहते हैं ट्रिपल एच
पिछले साल हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने कहा था कि वह भारत में परफॉर्मेंस सेंटर खोलना चाहते हैं।
यही नहीं ट्रिपल एच ने कहा था कि वह मिडल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में भी परफॉर्मेंस सेंटर खोलना चाहते हैं।
WWE ने पिछले साल जनवरी में अमेरिका से बाहर अपना पहला परफॉर्मेंस सेंटर यूनाइटेड किंगडम में खेला था।
भारत में WWE का काफी बड़ा फैन बेस है और कंपनी इसे ही भुनाना चाहती है।