Page Loader
#MIvsCSK: तीन बार टूर्नामेंट का पहला मैच खेल चुकी हैं दोनो टीमें, जानें कैसा रहा परिणाम

#MIvsCSK: तीन बार टूर्नामेंट का पहला मैच खेल चुकी हैं दोनो टीमें, जानें कैसा रहा परिणाम

लेखन Neeraj Pandey
Sep 18, 2020
12:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच शनिवार को खेला जाना है। यह चौथा मौका होगा जब ये दोनो टीमें टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में आमने-सामने होंगी। इसके अलावा मुंबई सातवीं बार तो वहीं चेन्नई पांचवीं बार टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट में अब तक हो चुकी CSK और MI के उदघाटन मैचों में भिड़ंत पर।

#1

2009 में हुई पहली भिड़ंत में MI ने मारी बाजी

2009 सीजन के पहले मैच में ये दोनो टीमें पहली बार टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में भिड़ी थीं। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर (59*) और अभिषेक नायर (14 गेंद में 35 रन की बदौलत 165/7 का स्कोर खड़ा किया थ। स्कोर का पीछा करने उतरी CSK ने दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवा दिया था। मैथ्यू हेडन (44) और एमएस धोनी (36) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनकी टीम 146/7 का स्कोर ही बना सकी थी।

#2

2012 में फिर MI ने दी CSK को मात

2012 सीजन में फिर से दोनो टीमें टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ीं और इस बार भी MI को ही जीत मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK 112 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। MI के लिए लसिथ मलिंगा, प्रज्ञान ओझा और किरोन पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए थे। जवाब में MI ने रिचर्ड लेवी (50) की बदौलत 16.5 ओवर्स में आठ विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली थी।

#3

2018 में CSK ने की विजयी वापसी

दो साल के बैन के बाद वापसी पर CSK ने 2018 सीजन का पहला मैच MI के खिलाफ खेला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने ईशान किशन (40) और सूर्यकुमार यादव (43) की बदौलत 165/4 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए CSK ने 14.5 ओवर्स में 105 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रन बनाकर अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिलाई थी।

प्रदर्शन

CSK पर हावी रही है MI

2013, 2015 और 2019 में दोनो टीमों के बीच 4-4 मैच खेले गए थे। MI ने 2019 में चारों मैचों में CSK को हराया था। अन्य दो सीजन में MI ने चार में से 3-3 मैच अपने नाम किए थे। CSK और MI के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 17 में MI को जीत मिली है और 11 में उन्हें हार मिली है।