बिग बैश लीग: एक्स-फैक्टर प्लेयर समेत इस सीजन होंगे तीन नए नियम
क्रिकेट के खेल में लगातार बदलाव देखने को मिलते रहते हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का योगदान इसमें काफी ज्यादा रहता है। CA द्वारा आयोजित की जाने वाली टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में इस बार तीन नए नियम देखने को मिलेंगे। क्रिकेट फैंस को पहली बार टी-20 मैच में दो पावरप्ले देखने का मौका मिलेगा और साथ ही कुछ और अन्य नियम भी मैचों को दिलचस्प बनाएंगे।
पावर सर्ज नाम से आया बैटिंग पावरप्ले
पावर सर्ज दो ओवर के लिए लागू होगा जिसमें फील्डिंग कर रही टीम केवल दो फील्डर्स को ही रिंग के बाहर रख सकेगी। इसका मतलब है कि पारी की शुरुआत में छह ओवर का रहने वाला पावरप्ले अब केवल चार ओवर का ही रह जाएगा। पावर सर्ज का इस्तेमाल बल्लेबाजी कर रही टीम 11वें ओवर के बाद कभी भी ले सकती है। टी-20 क्रिकेट में पहली बार दो पावरप्ले का इस्तेमाल होगा।
एक्स-फैक्टर प्लेयर का हो सकेगा इस्तेमाल
अब टीमें प्लेइंग इलेवन के साथ ही 12वां और 13वां खिलाड़ी भी रजिस्टर करेंगी जिसे जरूरत पड़ने पर एक्स-फैक्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। ऐसे खिलाड़ी को 10वें ओवर में मैदान में भेजा जा सकता है। एक्स-फैक्टर खिलाड़ी उस खिलाड़ी की जगह जा सकता है जिसने बल्लेबाजी नहीं की है। यदि गेंदबाज को एक्स-फैक्टर के रूप में इस्तेमाल करना है तो फिर उसे केवल एक ओवर फेंके गेंदबाज की जगह लाया जा सकता है।
टीमों को मिलेगा बैश बूस्ट प्वाइंट
दूसरी पारी के बीच में ही बैश बूस्ट नाम से बोनस प्वाइंट दिया जाएगा। जो टीम स्कोर का पीछा कर रही है उसके पास इस प्वाइंट को हासिल करने का मौका होगा। यदि वह टीम स्कोर का पीछा करते हुए विपक्षी टीम के 10 ओवर के स्कोर से ज्यादा स्कोर बनाती है तो उन्हें प्वाइंट मिलेगा अन्यथा गेंदबाजी कर रही टीम बैश बूस्ट का एक प्वाइंट हासिल कर लेगी।
10 दिसंबर से शुरु होगा BBL का 10वां सीजन
BBL का 10वां सीजन 10 दिसंबर से शुरु होगा और आठ टीमों के बीच 54 लीग स्टेज मुकाबले खेले जाएंगे। 29 जनवरी से सीजन के प्ले-ऑफ शुरु होंगे और 06 फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस सीजन मैच जीतने वाली टीम को तीन अंक मिलेंगे। अब तक जीतने वाली टीमों को दो अंक ही मिलते थे। हारने वाली टीम भी बैश बूस्ट के रूप में एक अंक हासिल कर सकेगी।