अफगानिस्तान के तीन युवा खिलाड़ी नहीं लेंगे कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद 18 अगस्त से टी-20 क्रिकेट की वापसी हो रही है।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत 18 अगस्त से होगी और इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी वहां पहुंचकर क्वारंटाइन में समय बिता रहे हैं।
हालांकि, अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटर्स इस टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
ये तीनों ही खिलाड़ी अभी 20 साल से भी कम उम्र के हैं।
खिलाड़ियों के नाम
ये तीन खिलाड़ी मिस करेंगे CPL 2020
10 दिनों में 20 साल के होने जा रहे कैश अहमद को इमरान ताहिर के साथ गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेलना था।
18 वर्षीय रहमनुल्लाह गुरबाज बारबाडोस ट्राइडेंट्स और 15 वर्षीय चाइनामैन नूर अहमद को सेंट लूसिया जूक्स के लिए खेलना था।
लंदन से कैरेबियन जाने के लिए चलाई जाने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में बैठने के लिए इन खिलाड़ियों के पास यूके ट्रांजिट वीजा नहीं था और इनके टूर्नामेंट मिस करने का यही कारण समझा जा रहा है।
कैश अहमद
कैश अहमद को लगा दूसरा बड़ा झटका
कैश के लिए यह खबर ज़्यादा दुखदायी है क्योंकि उन्हें लगातार दूसरी टी-20 लीग का बड़ा डील मिस करना पड़ा है।
इसके पहले उनका टी-20 ब्लास्ट के लिए ग्लूशेस्टरशायर ने भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।
CPL के लिए उन्हें 40,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रूपये) और काउंटी के लिए लगभग एक लाख डॉलर (लगभग 75 लाख रूपये) मिलने वाले थे।
नेशनल टीम में राशिद खान की मौजूदगी के कारण उन्हें साइडलाइन में ही ज़्यादा समय बिताना पड़ रहा है।
अन्य खिलाड़ी
अफगानिस्तान के ये खिलाड़ी लेंगे लीग में हिस्सा
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन डंक के साथ पिछले महीने हुई खिलाड़ियों की ड्रॉफ्ट के हेडलाइन रहे थे।
तीनों को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग एक करोड़ रूपये) की कीमत मिली है।
नबी के अलावा राशिद खान, जहीर खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक जैसे अफगानिस्तानी खिलाड़ी CPL में हिस्सा लेते दिखाई देंगे।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के पांच खिलाड़ी भी नहीं लेंगे CPL में हिस्सा
दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डूसेन, तबरेज़ शाम्सी, एनरिच नोर्खिया, रिली रोसू और कोलिन इंग्राम ने 2020 कैरेबियन प्रीमियर लीग से खुद को हटा लिया है।
01 अगस्त तक ट्रिनिडाड पहुंचने के लिए ये खिलाड़ी अपने यात्रा संबंधी तैयारियों को कंफर्म करने में नाकाम रहे थे।
लेग स्पिनर इमरान ताहिर CPL में हिस्सा लेने वाले इकलौते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होंगे।
ताहिर पाकिस्तान में रह रहे थे और इसी कारण उन्हें वेस्टइंडीज की यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं हुई।