पुराने विवादित ट्वीट्स मामले पर रॉबिंसन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- डर था खत्म हो जाएगा करियर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं। जून में डेब्यू के बाद दूसरा टेस्ट खेल पाने से पहले रॉबिंसन को इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा निलंबित भी किया गया था। रॉबिंसन को लगभग एक दशक पहले किए गए नस्लवादी ट्वीट्स के कारण निलंबित किया गया था। अब उन्होंने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि निलंबन के दौरान उन्हें लगा था कि वह दोबारा इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे।
लगा था कि दोबारा इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाउंगा- रॉबिंसन
भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रॉबिंसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें अपने करियर को लेकर संदेह था। उन्होंने आगे कहा, "एक ऐसा समय था जब मैं अपने वकीलों से बात कर रहा था और हमें लग रहा था कि मुझे कुछ सालों के लिए बैन किया जाएगा। मुझे लगा कि मैं दोबारा इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाउंगा।"
डेब्यू टेस्ट खेलते ही बैन हो गए थे रॉबिंसन
जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में रॉबिंसन ने सात विकेट लेने के अलावा 42 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि, इसी दौरान 2012-14 के बीच उनके द्वारा किए गए नस्लभेदी ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। ECB ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने का फैसला लिया। उन्होंने जांच पूरी होने तक रॉबिंसन को सभी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन भी किया था।
मेरे साथ परिवार पर भी हुआ था असर- रॉबिंसन
रॉबिंसन ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि यह उनके क्रिकेटिंग जीवन के सबसे कड़े दिनों में से था। उन्होंने कहा, "इससे केवल मुझ पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार पर भी असर हुआ था, लेकिन सौभाग्य से अब सब अच्छा हो गया है। मैं युवा था। मैंने काफी सारी गल्तियां की हैं। पिछले 10 सालों में मैंने खुद को संवारने पर काफी काम किया है। "
रॉबिंसन ने लिया था क्रिकेट से ब्रेक
ECB द्वारा बैन होने के बाद रॉबिंसन ने क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था। उन्होंने विटैलिटी ब्लास्ट के मैचों में नहीं खेलने का फैसला लिया था। हालांकि, उन्होंने थोड़े समय बाद मैदान में वापसी की थी और अब भारत के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है।