चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 मैच भी नहीं जीत सकी बांग्लादेशी टीम, ऐसा रहा सफर
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना था, जो बारिश के कारण संभव नहीं हो सका।
इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मौजूदा संस्करण में सफर समाप्त हो गया।
बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली टीम 1 मैच भी नहीं जीत सकी।
इस संस्करण में बांग्लादेश के सफर पर एक नजर डालते हैं।
ग्रुप-A
ग्रुप-A में तीसरे स्थान पर रही बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेश को अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम से तौहीद हृदोय ने शतक लगाया था।
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ग्रुप-A में बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर रही।
तालिका में उनका नेट रन रेट मेजबान पाकिस्तान से बेहतर साबित हुआ।
रन
इन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस संस्करण में बांग्लादेश से सर्वाधिक रन जेकर अली ने बनाए। उन्होंने अपनी 2 पारियों में 56.50 की औसत के साथ 113 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल रहा।
हृदोय ने 2 पारियों में 53.50 की औसत और 75.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन बनाए। उन्होंने भारत के विरुद्ध 100 रन की पारी खेली थी।
कप्तान शांतो ने 2 पारियों में 38.50 की औसत के साथ 77 रन बनाए।
विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में निराश किया और यही उनकी असफलता का मुख्य कारण रहा।
बांग्लादेश से रिशाद हुसैन ने 2 मैचों में 32.00 की औसत और 5 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट लिए।
तस्कीन अहमद ने 2 मैचों में 32.00 की औसत के साथ 2 ही विकेट लिए।
मुस्तफिजुर रहमान ने 2 मैचों में 52.00 की औसत के साथ 2 सफलताएं हासिल की।
इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक बांग्लादेश ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच
बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 में जीत मिली है और 11 में हार का सामना किया है। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का सर्वोच्च टीम स्कोर 305 रन है। वहीं, बांग्लादेश का सबसे कम टीम स्कोर 77 रन है।
अब तक बांग्लादेशी टीम इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है।